हैक हुआ इंडिया का सबसे बड़ा ई-लर्निंग प्लैटफॉर्म Unacademy, 2 करोड़ से ज़्यादा स्टूडेंट्स के पासवर्ड, Email लीक

हैकर्स ने अनएकेडमी सर्वर को हैक करके 22 मिलियन (लगभग 2.2 करोड़) से ज़्यादा स्टूडेंट्स की जानकारी चुरा ली है. अब इस डिटेल को डार्क वेब (Dark Web) पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है.

0 999,117

नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) हैक हो गया है. US-बेस्ड सिक्योरिटी फर्म साइबल (Cyble) के मुताबिक हैकर्स ने इसके सर्वर को हैक करके 22 मिलियन (लगभग 2.2 करोड़) से ज़्यादा स्टूडेंट्स की जानकारी चुरा ली है. अब इस डिटेल को डार्क वेब (Dark Web) पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है. इनमें विप्रो, (Wipro) इन्फोसिस, (Infosys) कॉग्निजेंट, (Cognizant) गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) के कर्मचारियों की डिटेल भी थी. सिक्योरिटी फर्म Cyble की रिपोर्ट के मुताबिक Unacademy के 21,909,707 डेटा लीक हुए हैं जिनकी कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर है.

हैक हुए यूज़रनेम, Email ID, अकाउंट स्टेटस…
रिपोर्ट के मुताबिक अनएकेडमी की वेबसाइट से जो डेटा लीक हुआ है उसमें स्टूडेंट्स का यूज़रनेम, पासवर्ड, लास्ट लॉगइन डेट, ई-मेल आईडी, पूरा नाम, अकाउंट स्टेटस और अकाउंट प्रोफाइल जैसी कई ज़रूरी जानकारियां शामिल हैं. बता दें कि अनएकेडमी की मार्केट वैल्यू 500 मिलियन डॉलर (करीब 3,798 करोड़ रुपये) है.

इस बारे में अनएकेडमी के को-फाउंडर और चीफ टेक्निकल ऑफिसर (सीटीओ) हेमेश सिंह ने कहा, ‘हमारे डेटा जांच पड़ताल के मुताबिक हम मानते हैं कि 11 मिलियन छात्रों की कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. लीक की पुष्टि करते हैं उन्होंने आगे कहा कि स्टूडेंट्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है. हम स्थिति को बारीकी से देख रहे हैं. हम डेटा को एंक्रिप्टेड रखने के लिए PBKDF2 एल्गोरिदम के साथ SHA256 हैश का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही हम ओटीपी बेस्ड लॉगइन सिस्टम का इस्तेमाल भी करते हैं, जिससे यूज़र्स की सिक्योरिटी पर एक्सट्रा लेयर की तरह काम करती है.

बता दें कि Unacademy को हाल ही में फेसबुक, जेनरल अटलांटिक और  Sequoia की ओर से 110 अमेरिकी डॉलर की फंडिंग मिली है.

फौरन पासवर्ड बदलने की सलाह
साइबल के मुताबिक अभी हैकर्स स्टूडेंट्स का डेटा सिर्फ बिक्री के लिए डाल रहे हैं, जिसके बाद वह जानकारी तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में फर्म ने अनएकेडमी स्टूडेंट्स और टीचर्स से अपने पासवर्ड को फौरन बदलने की सलाह दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.