टिकटॉक और हेलो ऐप के डाउनलोड्स में बड़ी गिरावट
SensorTower की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बिगो लाइव, शॉर्ट विडियो ऐप लाइकी और गेमिंग ऐप पबजी के डाउनलोड्स में जून महीने में गिरावट दर्ज की है. जबकि टिकटॉक और हेलो ऐप के डाउनलोड्स में अप्रैल से गिरावट देखने को मिली है.
टिकटॉक और हेलो के स्वामित्व वाली ByteDance के भारत में 30 करोड़ यूनीक यूजर्स हैं. भारत में कुल 45 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं. इसका सीधा मतलब है कि भारत के करीब दो-तिहाई स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के पास ये ऐप्स हैं.
TikTok (मई से 22 जून तक 38 फीसदी गिरावट): अप्रैल में 2.35 करोड़, मई में 2.24 करोड़ जबकि जून (1 जून से 22 जून तक) में 1.39 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं.
Helo (मई से 22 जून तक 38 फीसदी गिरावट): अप्रैल में 1.66 करोड़, मई में 1.49 करोड़ जबकि जून (1 जून से 22 जून तक) में 92 लाख डाउनलोड्स मिले हैं.
Bigo Live: अप्रैल में 25 लाख, मई में 26 लाख जबकि जून (1 जून से 22 जून तक) में 18 लाख डाउनलोड्स मिले हैं.
Likee: अप्रैल में 67 लाख, मई में 70 लाख जबकि जून (1 जून से 22 जून तक) में 43 लाख डाउनलोड्स मिले हैं.
PUBG: अप्रैल में 99 लाख, मई में 1.22 करोड़ जबकि जून (1 जून से 22 जून तक) में 66 लाख डाउनलोड्स मिले हैं.