अगर आपका Sim Card खो या खराब गया है तो ऐसे पाएं नया

सिम कार्ड फ़ोन की सबसे जरुरी चीज है. इसके बिना मोबाइल डब्बा है. तो अगर किसी कारणवश आपका सिम कार्ड (Sim Card) खराब हो जाए या फिर खो जाए तो आप क्या करेंगे, सचमुच ये सोचना भी आपको परेशान कर सकता है.

0 1,000,460
नई दिल्ली. क्या आप अपनी जिंदगी बिना मोबाइल फोन (Mobile Phone) के सोच सकते हैं..!! शायद नहीं.. क्योंकि आजकल मोबाइल सभी उम्र के लोगों के लिए जरुरी चीज बन गया है. जैसे इंसान खाने के बिना नहीं रहा सकता है, वैसे ही अब लोग बिना के नहीं सकते हैं. सिम कार्ड (Sim Card) मोबाइल की सबसे जरुरी चीज है. इसके बिना मोबाइल डब्बा है. तो अगर किसी कारणवश आपका सिम कार्ड (Sim Card) खराब हो जाए या फिर खो जाए तो आप क्या करेंगे, सचमुच ये सोचना भी आपको परेशान कर सकता है.

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. नया सिम कार्ड लेने में और उसे फिर से चालू होने में आधे घंटे से लेकर 4 दिन तक का समय लग सकता है. ज्यादातर यूजर्स नया सिम जल्दी चालू न हो पाने की वजह से परेशानी का सामना करते हैं.

सिम रिप्लेसमेंट प्रोसेस

सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब होने की स्थिति में यूजर्स को सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ऑथराइज्ड सेंटर पर जाना होता है. फिर नया सिम लेने के लिए कुछ शुल्क अदा करना होती है. कुछ कंपनियां सिम रिप्लेसमेंट के लिए कुछ रुपये चार्ज करती हैं और कुछ नहीं भी करती हैं. नया सिम मिल जाने के बाद उसके वेरिफिकेशन से लेकर एक्टिवेशन तक में आधे घंटे से लेकर चार दिन तक का समय लग सकता है.

आधे घंटे में हो जाता है एक्टिवेट! अगर आपके मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक है तो सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब हो जाने के स्थिति में आपका नया सिम आधे घंटे से लेकर 4 घंटे के बीच में एक्टिवेट हो सकता है. जबकि, अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको 4 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

जल्द आपको घर बैठे मिलेगा नया सिम कार्ड और फटाफट  होगा एक्टिवेट- मोबाइल ग्राहकों को नया सिम पाने या अपना सिम कार्ड (Sim Card) बदलने के लिए टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) के आउटलेट नहीं जाना होगा. टेलीकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग (Telecom Department) से ग्राहकों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को घर बैठे करने की मंजूरी देने की मांग की है. अगर विभाग इसे मंजूरी दे देता है तो टेलीकॉम कंपनियां नए ग्राहक जोड़ने की प्रक्रिया जारी रख सकेंगी. बता दें कि लॉकडाउन के चलते सिम कार्ड की बिक्री में भारी गिरावट आई है.

ग्राहकों को घर बैठे ही सिम कार्ड डिलीवर होगा. टेलीकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग से मांग की है. ग्राहक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से कॉन्टेक्ट लैस करने की मांग की गई है. ग्राहक को ऑनलाइन पोर्टल पर अपने दस्तावेज मुहैया कराने होंगे. दस्तावेज के आधार पर नया सिम कार्ड डिलीवर होगा. ग्राहक को उसके घर पर ही सिम कार्ड डिलीवर होगा.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.