कोरोना वायरस के 7 संदिग्ध पंजाब से गायब, मानेसर में सामने आया नया केस
कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक तौर पर महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना की शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर से हुई. अभी तक दुनियाभर में कोरोना से 1,21,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना को लेकर हर जगह लोग घबराए हुए हैं. ऐसी स्थिति में भ्रामक जानकारियां फैलने की भी आशंका है. इसी समस्या से निबटने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कंपनी हैप्टिक ने कोरोना वायरस के लिए एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है.
नई दिल्ली. चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में सरकारें और स्वास्थ्य एजेंसियां, हर संभव तैयारियां कर रही हैं. साथ ही जनता को भी इस पर जागरुक किया जा रहा है. भारत में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि राजधानी में कोई आईपीएल मैच नहीं होंगे. दिल्ली सरकार के आदेश के बाद कई स्कूल भी बंद हो गए और कई दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी.
कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक तौर पर महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना की शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर से हुई. अभी तक दुनियाभर में कोरोना से 1,21,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना को लेकर हर जगह लोग घबराए हुए हैं. ऐसी स्थिति में भ्रामक जानकारियां फैलने की भी आशंका है. इसी समस्या से निबटने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कंपनी हैप्टिक ने कोरोना वायरस के लिए एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है.
इस नंबर पर मेसेज कर पाएं कोरोना से जुड़े सभी सवालों के जवाब
चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 9321298773 नंबर पर मेसेज करना होगा. इस नंबर पर मेसेज कर सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. जिस बेसिक जानकारी को चैट बॉट ऑफर कर रहा है, उनमें बेसिक हाइजीन स्टैंडर्ड, कोरोना वायरस के आम लक्षण और इसके बारे में मिथ शामिल हैं.
इस चैटबॉट को लाने का उद्देश्य है लोगों को वायरस के बारे में सही जानकारी देना. इसके अलावा इस वायरस से जुड़े फैले भ्रम भी दूर करना है. चैटबॉट के वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा है कि नॉवल कोरोना वायरस से जुड़े मिथ और बेसिक हाइजीन के बारे में चैटबॉट जानकारी देगा, इसे हैप्टिक ने बनाया है.
भारत ने वीजा सस्पेंशन शुरू किया
बता दें कि भारतीय सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल 2020 तक सभी मौजूदा वीजा को सस्पेंड कर दिया है. वीजा सस्पेंशन आज से शुरू हो रहा है. लेकिन डिप्लोमैटिक, अधिकारियों, यूएन/इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन, इम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को रद्द नहीं किया गया है. इसके चलते विदेशी एयरलाइंस भी भारत आने वाली फ्लाइट्स को कम करने पर विचार कर रही है. अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 75 केसों की पुष्टि हो चुकी है. अभी तक भारत में उन्हीं लोगों में कोरोना का संक्रमण देखा गया है जिन्होंने वायरस से संक्रमित दूसरे देशों का दौरा किया है.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तोक्यो ओलंपिक को रद्द या स्थगित करने के मामले में आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (आईओसी) की सिफारिशों का पालन करेगी.
हरियाणा के मानेसर से कोरोना वायरस का नया केस सामने आया है. मानेसर में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है.हरियाणा के मानेसर स्थित सेना के पृथक केंद्र में रखे गए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संक्रमित व्यक्ति उन 83 लोगों में शामिल है जो बुधवार को इटली से लौटे थे. इस समूह को सेना के पृथक केंद्र में ले जाया गया था.
सूत्रों ने बताया कि नियमानुसार संक्रमित व्यक्ति को आगे की चिकित्सीय जांच और स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां के सफदरजंग अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, ’11 मार्च को इटली से लौटा एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया है. पीड़ित पिछले करीब 14 साल से इटली के एक रेस्त्रां में काम कर रहा था.’
भारतीय सेना ने एक महीने के लिए भर्तियों पर रोक लगा दी है. लोगों से यात्रा न करने की भी अपील की है. यात्रा की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सलाही दी है. ईरान से निकाले गए 44 भारतीयों को मुंबई के घाटकोपर में सेना की निगरानी में रखा गया है.
केरल में 900 लोग निगरानी में
केरल के पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने करीब 900 लोगों को निगरानी में रखा है. प्रशासन ने उन स्थानों की पहचान करने के बाद यह कदम उठाया है जहां रन्नी के एक परिवार के तीन सदस्य गए थे. ये लोग कोरोना वायरस से प्रभावित इटली से पिछले महीने केरल लौटे थे. ये कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
राज्य के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधीश और जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) के नेतृत्व वाले करीब 16 दल उन स्थानों की पहचान करने के लिए जिले भर में गए जहां परिवार के लोग गए थे. दल ने उन लोगों का भी पता लगाया जिनके संपर्क में ये लोग आए थे.
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, थियेटर, पब, क्लब को बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही कर्नाटक में होने वाले प्रदर्शनी, समर कैंप, स्वीमिंग पूल खेल, स्पोर्ट्स के इवेंट्स, फुटबॉल, शादी समारोह और कान्फ्रेंस पर भी पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही सरकार ने किसी को भी यात्रा न करने की सलाह दी है.
कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा रद्द हो गया है. पीएम मोदी 21-22 को गुजरात दौरे पर जाने वाले थे.
हाइलाइट्स
- कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया. यहां पर आप संपर्क करके इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. दिल्ली में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
- भारतीय सेना ने एक महीने के लिए भर्तियों पर रोक लगा दी है. लोगों से यात्रा न करने की भी अपील की है. यात्रा की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सलाही दी है.
- कोरोना वायरस: केरल में 900 लोग निगरानी में
- कोरोना वायरस की वजह से पीएम मोदी का गुजरात दौरा रद्द
- कर्नाटक में एक हफ्ते तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल
- कर्नाटक के कलबुर्गी में 46 लोगों को किया गया आइसोलेट
- ओडिशा में कोरोना वायरस राजकीय आपदा घोषित
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किए निर्देश, कैसे बचें कोरोना वायरस से- जानें जरूरी बातें
- कोरोना की वजह से यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद
- कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी का संदेश
- प्रयागराज होटेल एसोसिएशन का फैसला, विदेशी नागरिकों को होटेल में रोक
- कोरोनावायरस की वजह से दिल्ली के सभी सिनेमाहॉल बंद
- नौएडा में एक और कोरोनावायरस का एक और मामला सामने आया, निजी कंपनी के कर्मचारी को कोरोनावायरस की पुष्टि
- उत्तराखंडCM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
- उत्तराखंडCM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
- उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में एक शख्स का कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. एक निजी कंपनी में काम करने वाला यह शख्स दिल्ली में रहता है. संबंधित कंपनी ने आदेश दिया है कि कम से कम 700 लोग सेल्फ क्वारंटीन हो जाएं. यह शख्स हाल ही में इटली और जर्मनी से लौटा था.
- केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संसद सत्र को भी रोक दिया जाना चाहिए. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
- ओडिशा के सीएम ने कहा, गैर-आवश्यक आधिकारिक सभाएं जैसे सेमिनार, कार्यशालाएं, सम्मेलन रद्द किए जाएं.
- कोरोना वायरस के मुद्दे पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया.
- राज्य विधानसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद कर दिए जाएंगे.
- BJP नेता हेमा मालिनी ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने न जाएं, इस पर ज्यादा ध्यान दें.
- भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 16 मार्च से अपने सभी टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिये. इस घातक बीमारी से अभी तक विश्व भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.
- दिल्ली उच्च न्यायालय को पत्र के जरिए भेजी याचिका में कोरोना वायरस को उसके परिसर तथा राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिला अदालतों में फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का अनुरोध किया गया है.
- आस्ट्रेलिया की मीडिया के मुताबिक आस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डटन कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल के सूत्र: विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित सभी पांच मंत्रालयों के संयुक्त सचिव हर दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से शहर के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
- चीन में शुक्रवार को कोरोना वायरस से मौत के सात और मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,176 पहुंच गई है. हालांकि देश में वायरस का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है और इससे संक्रमण के केवल आठ नये मामले सामने आए हैं.
- गूगल ने बेंगलुरु के अपने कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की शुक्रवार को पुष्टि की.
- नेपाल ने कोरोना वायरस महामारी के कारण एवरेस्ट पर पर्वतारोहण अभियान शुक्रवार को स्थगित कर दिये. चीन के अपनी तरफ से एवरेस्ट पर चढ़ाई को बंद किए जाने के एक दिन बाद नेपाल ने दुनिया के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ाई को बंद कर दिया है.
- दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘ट्रिबेका फिल्म उत्सव’ के 19वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है. ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार यह वार्षिक उत्सव न्यूयॉर्क शहर में 15 से 26 अप्रैल के बीच होने वाला था. पहली बार यह न्यूजर्सी में आयोजित हो रहा था.
- आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का बीमार होने के बाद कोरोना वायरस के लिये परीक्षण किया गया है. वह अस्वस्थ होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पायेंगे.
- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर खेलकूद गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाएगी.
- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, कोरोना वायरस के खतरे के चलते आईपीएल को प्रतिबंधित किया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेट से कोरोना वायरस के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.