Alert! अपने फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप और जल्दी से बदलें Facebook का पासवर्ड!

क्राफ्ट्सआर्ट कार्टून फोटो टूल्स (Craftsart Cartoon Photo Tools) नाम की एक ऐप लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स तक पहुंचा रही थी. गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है. यदि आपके फोन भी ये ऐप है तो उसे तुरंत Uninstall कर दें और फेसबुक का पासवर्ड बदल लें.

0 1,000,400

नई दिल्ली. एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. गूगल ने अपने प्ले स्टोर से एक खतरनाक ऐप को हटाया है. ये ऐप लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स तक पहुंचा रही थी. पर्सनल डेटा, जैसे कि फोन की जानकारी, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, आपने क्या सर्च किया, आपके मैसेज इत्यादी.

गूगल प्ले स्टोर से बेशक ये ऐप हटा ली गई है, लेकिन इसे हटाए जाने से पहले लाखों लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. तो यदि आपके फोन में भी ये ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दीजिए. मतलब Uninstall कर दीजिए. इस ऐप का नाम है क्राफ्ट्सआर्ट कार्टून फोटो टूल्स (Craftsart Cartoon Photo Tools).

शोधकर्ताओं ने बताया है कि Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप में FaceStealer के रूप में एक ट्रोजन है, जिसकी मदद से यूजर के साथ फ्रॉड या स्कैम हो सकता है.

कैसे स्कैम करती है ये ऐप
डाउनलोड करने के बाद जब यूजर इसे खोलते हैं तो यह ऐप यूजर को फेसबुक से लॉग-इन करने को कहती है, जिसमें यूजर अपने फेसबुक का लॉग-इन और पासवर्ड भरते हैं. इसके बाद ये ऐप यूजर के किसी अनजान रशियन सर्वर पर ले जाती है. इस सर्वर के जरिए यूजर के प्राइवेट डेटा और पासवर्ड को उड़ा लिया जाता है.

1 लाख से ज्यादा इंस्टॉल
गूगल प्ले स्टोर के अनुसार, इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है. इसका सीधा सा मतलब है कि बहुत से लोग इसे अब भी इस्तेमाल कर रहे होंगे. यदि आपने भी जाने-अनजाने में इस ऐप को डाउनलोड किया है तो अभी हटा दें. हटाने के बाद आपको एक काम और करना है कि आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड बदलना है.

2. Fake Apps in Google Play Store: ये सही है कि इंटरनेट ने हमारा जीवन बहुत आसान बना दिया है. शॉपिंग करनी हो या फिर किसी को पेमेंट करना हो, घर बैठे-बैठे पल भर में ये काम हो जाते हैं. कहीं जाने के लिए टिकट रिजर्व करनी हो याफिर होटल का कमरा बुक करना हो, अब धक्के खाने की जरूरत नहीं होती. मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ये काम चुटकी बजाते ही हो जाते हैं. लेकिन इन सुविधाओं के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामले भी उसी रफ्तार से बढ़े हैं.

अब इंटरनेट फ्रॉड के मामले इतने बढ़ गए हैं कि अपराधी आपके घर में आए बिना ही मीलों दूर बैठे-बैठे ही आपके पैसे हड़प कर लेते हैं. इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय बहुत ही अलर्ट रहने की जरूरत है. तमाम ऐसी एप्लीकेशंस आ गई हैं जो एक क्लिक में आपका सारा डेटा या बैंक खाते में रखा पैसा चुरा लेती हैं.

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर एक खतरनाक ऐप की पहचान हुई है. अगर आपने गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया है, तो तुरंत फोन से इस ऐप को डिलीट कर दें, वरना यह आपके ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम को ट्रैक करके आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है.

बैकिंग ट्रोजन Xenomorph
Threat Fabric ने एंड्रॉइड फोन में बैकिंग ट्रोजन Xenomorph को ट्रैक किया है. यह एक एंड्राइड मैलवेयर है, जो कि बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम देता है. यह यूजर्स का डेटा चोरी करता है. Xenomorph एक बार आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाता है, इसके बाद यह आपके फोन और मॉनिटर की हर एक्टिविटी को ट्रैक करता है. जब आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ऐप या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह यह आपके लेनदेन का फेक इंटरफेस तैयार कर देता है और फिर यूजर्स बैंक फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं

ट्रोजन मैलवेयर
यह अकेला ऐप नहीं है, ऐसे कई ऐप हैं जो यूजर्स को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. इस तरह टीबॉट नामक ऐप द्वारा जारी ट्रोजन मैलवेयर सामने आया है. ट्रोजन को यूजर्स की निजी जानकारी और मैसेज को चोरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, ट्रोजन स्मार्टफोन की स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए अनुमति का अनुरोध करता है. एक बार यह हो जाने के बाद, यह तमाम जानकारी जैसे लॉगिन डिटेल, एसएमएस और two-factor authentication कोड का पता लगा लेता है.

अगर आपके पास ये ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें और भविष्य में कभी भी ऐसी कोई ऐप को इंस्टॉल न करें जिसकी जरूरत न हो.

Leave A Reply

Your email address will not be published.