Apple ने लॉन्‍च की iPhone 12 सीरीज और होम पॉड मिनी स्‍मार्ट स्‍पीकर, जानें कीमत और खूबियां

Apple iPhone 12 Launch Event: एप्‍पल ने आईफोन 12 लॉन्‍च कर दिया है. इसके बाद टिम कुक ने iphone 12 Pro, iphone 12 Pro Max और iphone 12 Mini लॉन्‍च किए. एप्‍पल ने होम पॉड मिनी स्‍मार्ट स्‍पीकर की भारत में कीमत 9,900 रुपये रखी गई है.

0 1,000,183

नई दिल्‍ली. एप्‍पल पार्क में शुरू हुए एप्‍पल ईवेंट (Apple Event) के दौरान सबसे पहले टिम कुक (Tim Cook) ने पिछले ईवेंट को याद किया. इसके बाद उन्‍होंने होम पॉड मिनी स्मार्ट स्पीकर (Home Pod Mini Smart Speaker) लॉन्च किया. होम पॉड मिनी की बॉडी फैब्रिक की है. दावा किया जा रहा है कि इसकी सिक्योरिटी काफी मजबूत है. वहीं, स्पीकर के पास आईफोन ले जाते ही कनेक्ट हो जाएगा. इसमें एपल सिरी का सपोर्ट भी मिलेगा. यह स्पीकर आपके आईफोन को भी सर्च कर लेगा. इसकी कीमत 99 डॉलर है. इसकी बिक्री 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी. वहीं, दो कलर ऑप्‍शंस व्‍हाइट और स्‍पेस ग्रे में उपलब्‍ध होम पॉड मिनी की भारत में कीमत 9,900 रुपये रखी गई है. इसके बाद कुक ने iPhone 12 को पेश किया. उन्‍होंने आईफोन 12 को अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया.

आईफोन 12 में कंज्‍यूमर्स को मिलेंगे 6 कलर ऑप्‍शंस

आईफोन 12 के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा. आईफोन के 5जी की स्पीड 4GB/PS होगी. एप्‍पल ने iPhone 12 को छह कलर ऑप्‍शंस में लॉन्च किया है. डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का सपोर्ट दिया गया है. इस डुअल सिम स्‍मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का विकल्‍प दिया गया है. आईफोन 12 में दूसरा सिम ई-सिम होगा. एप्‍पल के इस स्‍मार्टफोन के साथ ए-14 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा. कैमरे के साथ अल्ट्रावाइड मोड, नाइट मोड के फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, आईफोन 12 के सभी वेरिएंट्स में नाइट मोड दिया जा रहा है. नाइट मोड भी टाइम लैप्स मिलेगा. इसके साथ 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. बेहतर वायरलेस चार्जिंग के लिए आईफोन 12 में मैगसेफ टेक्नोलॉजी दी गई है. आईफोन 12 और एपल वॉच एक ही चार्जर से चार्ज की जा सकेंगी.

iPhone 12 Mini में दी गई है 5.4 इंच की स्‍क्रीन
एप्पल ने iPhone 12 Mini भी लॉन्च कर दिया है. इसमें 5.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है. आईफोन 12 के सभी फीचर्स इसमें होंगे. इसे दुनिया का सबसे पतला और छोटा 5जी स्मार्टफोन बताया जा रहा है. आईफोन-12 की कीमत 799 डॉलर होगी और आईफोन 12 मिनी 699 डॉलर में उपलब्‍ध होगा. एप्‍पल के iPhone 12 pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, स्टेनलेस स्टील और ग्लास बॉडी के साथ ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जैसे फीचर्स के कारण इसे आईपी 68 रेटिंग मिली है. यह फोन छह मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.