निजामुद्दीन के मरकज / अब तक 1548 लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, 441 में कोरोना के लक्षण मिले; मस्जिद प्रशासन ने कहा- लॉकडाउन के कारण लोग फंसे रह गए
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में लॉकडाउन के पहले तब्लीगी जमात का मरकज लगा हुआ था; देश-विदेश से 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे
-
24 मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद यहां करीब 2000 लोग ठहरे हुए थे, रविवार से इन्हें यहां से निकाला जा रहा है
-
डीटीसी की बसों के जरिए 32-32 लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल पहुंचाया गया; अधिकारियों के मुताबिक, रात 8 बजे तक सभी को निकाल लिया जाएगा
नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में इस्लामिक धार्मिक आयोजन (मरकज) के बाद करीब 2000 लोग उसी जगह पर ठहरे हुए थे। पिछले तीन दिनों से इन्हें यहां से निकाला जा रहा है। मंगलवार शाम 5 बजे तक 1548 लोगों को डीटीसी बसों के जरिए अलग-अलग हॉस्पिटल्स ले जाया गया। इनकी जांच की जा रही है। रविवार के दिन 200 लोगों को यहां से हॉस्पिटल ले जाया गया था, इनमें से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की शुरुआती जांच में 441 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, हालांकि इनकी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।
अब तक1,548 लोगों को मरकज़ से बाहर निकला गया, उनमें से 441 लक्षणात्मक थे यानी किसी को बुखार, खांसी इस तरह के लक्षण लोगों में पाए गए। उन सभी को अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया और उनके टेस्ट किए जा रहें।1,107 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया क्योंकि इनमें लक्षण नहीं पाए गए:दिल्ली CM pic.twitter.com/emwTiq3yLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
अभी भी यहां 100 से 200 लोग मौजूद हैं, जिन्हें 32-32 की खेप में बसों के जरिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। बसों में इन लोगों को दूर-दूर ही बैठाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज़ मामले में FIR दर्ज़ करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस मामले में जल्द ही आदेश देंगे। अगर किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल #NizamuddinMarkaz https://t.co/zrO1idmvir
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
यहां मौजूद प्रशासन, एनडीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस में बैठाए जाने से पहले ही लोगों की स्क्रिनिंग की जा रही है। ऐसे में एक बस को रवाना करने में 40 से 45 मिनट लग रहे हैं। रात 8 बजे के पहले-पहले सभी लोगों को यहां से निकाल लिया जाएगा।
भोपाल से कुल 36 लोगों की पहचान की गई है जो दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में सभा में शामिल हुए थे। उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए गए हैं: तरुण पिथोडे, कलेक्टर भोपाल, मध्य प्रदेश #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
देश में लॉकडाउन के ऐलान के बाद इस तरह लोगों का इकट्ठा होना अपराध है। लेकिन, मरकज आयोजित करने वाले मस्जिद प्रशासन का कहना है कि उन्होंने किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। इनका कहना है, ‘यह आयोजन हर साल एक बार होता है।
पुडुचेरी के कुल 6 व्यक्तियों ने दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज का दौरा किया, जिनमें से 5 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है। टेस्ट किए जा रहे हैं: वी. नारायणसामी, पुडुचेरी मुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/Z5Tx796lw6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने जब जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी, उसी दिन से मरकज को बंद कर दिया गया, लेकिन ट्रेनें न चलने के कारण मरकज में आए लोग यहीं फंसे रह गए। जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही रेलवे ने देशभर की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। 22 तारीख को रात 9 बजे तक कहीं नहीं निकला जा सका।
असम के कई लोग भी निजामुद्दीन में मौजूद हैं जो तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित धार्मिक मण्डली में शामिल होने गए थे। पहली सूची में 299 लोगों के नाम शामिल हैं और दूसरी सूची में 157 व्यक्ति शामिल हैं: असम के मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा pic.twitter.com/S7cVjoWaaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
इसी दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 तारीख को सुबह 6 बजे से 31 मार्च राज्य में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया और फिर 25 मार्च से पूरे देश को ही लॉकडाउन कर दिया गया। ऐसे में मरकज में आए लोगों कहीं नहीं जा पाए। हालांकि 1500 से ज्यादा लोगों को किसी तरह निजी वाहनों के जरिए घरों तक पहुंचाया गया। लेकिन करीब इतने ही लोग यहां फंसे रह गए।’
बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए तो हुआ जमावड़े का खुलासा
यहां तमिलनाडु के 64 साल के बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाना पड़ा था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए मरकज में जांच की। यहां एक-एक कमरे में 8-10 लोग ठहरे थे। इनमें से कई को हल्की खांसी और जुकाम की शिकायत भी थी। इतनी तादाद में संदिग्ध मिलने पर प्रशासन ने डीटीसी की बसें लगाकर लोगों को अस्पतालों में पहुंचाना शुरू किया।
निज़ामुद्दीन क्षेत्र के संबंध में हम सभी को समझने की आवश्यकता है न कि गलती खोजने का समय है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिस क्षेत्रों में कोई केस पाते हैं तो उसमें हमारी नियंत्रण प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाए: लव अग्रवाल, संयुक्त, स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/nWgd6MbIR3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
तेलंगाना में मरकज से गए 6 लोगों की मौत
सोमवार देर शाम तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के मरकज में गए उनके राज्य के 6 लोगों की मौत हो गई है। कश्मीर के सोपोर से यहां पहुंचे एक अन्य 65 साल बुजुर्ग ने भी पिछले हफ्ते श्रीनगर में कार्डियक अरेस्ट के बाद दम तोड़ दिया था। देश के अलग-अलग राज्यों ने तब्लीगी जमात में गए लोगों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों यहां से करीब 800 लोग बाहर जा चुके हैं। पुलिस इन्हें ढूंढ़ रही है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग अन्य राज्यों में भी पहुंच चुके हैं। यूपी सरकार ने 18 जिलों की पुलिस को इन्हें ढूंढ़ने के आदेश दिए हैं।