चिन्मयानंद केस / सुप्रीम कोर्ट ने छात्रा का लॉ कॉलेज बदलने का निर्देश दिया, कहा- हमारे लिए उसका भविष्य महत्वपूर्ण

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर छात्रा ने शोषण के आरोप लगाए थे अदालत ने आरोपों की जांच के लिए उप्र सरकार को एसआईटी के गठन के निर्देश दिए थे

0 1,000,166

नई दिल्ली. चिन्मयानंद मामले की सुुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि आरोप लगाने वाली छात्रा का लॉ कॉलेज बदल दिया जाए। जस्टिस आर भानुमती और जस्टिस एएस बोपन्ना ने कहा कि छात्रा के साथ उसके भाई का भी कॉलेज बदला जाए। छात्रा अभी भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के शाहजहांपुर स्थित एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने चिन्मयानंद पर शोषण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे।बेंच ने बरेली लॉ कॉलेज से संबद्ध दूसरे लॉ कॉलेज में छात्रा के तबादले का निर्देश देते हुए कहा कि अभी हमारे लिए छात्रा का भविष्य महत्वपूर्ण है।

युवती और माता-पिता शाहजहांपुर जाने के लिए स्वतंत्र- कोर्ट
बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिए कि ट्रांसफर से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की जाएं। छात्रा और उसके भाई को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाए। बेंच ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से कहा कि जिस कॉलेज में इन लोगों को ट्रांसफर किया जाना है, वहां की सीटें बढ़ा दी जाएं। पिछले हफ्ते स्वत: संज्ञान में ली गई याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए बेंच ने कहा कि युवती और उसके माता-पिता शाहजहांपुर स्थित घर जाने के लिए स्वतंत्र हैं। वे दिल्ली पुलिस के संरक्षण में वहां जाएंगे। इस मामले में सुरक्षा या अन्य पहलू अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने रखे जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया था
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चिन्मयानंद पर लगाए गए छात्रा के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए और जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करे। अदालत ने उप्र के मुख्य सचिव को निर्देश दिए किए थे अगले आदेश तक छात्रा और उसके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था- घर वापस नहीं जाना चाहती
30 अगस्त को छात्रा को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर एक न्यायाधीश ने उससे बातचीत की थी। इस दौरान छात्रा ने कहा था कि वह घर वापस जाना नहीं चाहती है और उसके परिजनों को भी दिल्ली बुला लिया जाए।

शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने चिन्मयानंद पर शोषण के आरोप लगाए थे। यह कॉलेज चिन्मयानंद का है। वह 23 अगस्त को हॉस्टल से लापता हो गई थी और इसके बाद 30 अगस्त को राजस्थान में एक युवक के साथ मिली थी। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.