सुशांत केस में बिहार vs महाराष्ट्र LIVE:बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की; राज्य के डीजीपी बोले- मुंबई पुलिस जांच में मदद नहीं कर रही

सुशांत केस में बिहार vs महाराष्ट्र LIVE:बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की; राज्य के डीजीपी बोले- मुंबई पुलिस जांच में मदद नहीं कर रही

0 990,410

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘परिवार की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया जाना था। हमने पहले ही कहा था कि परिवार अगर मांग करेगा तो हम उस पर काम करेंगे। आज सुशांत के पिता ने हमसे मांग की। आज ही हम सिफारिश भेज देंगे। प्रक्रिया शुरू हो गई है।’ आज सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने नीतीश से बात की थी। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश जारी करने की अपील की थी।

उधर, इस मामले को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को कहा, ‘हमारे आईपीएस अफसर विनय कुमार तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन किया गया। अगर महाराष्ट्र सरकार अपनी पुलिस पर फख्र करती है, तो हमें बताया जाए कि सुशांत की मौत के 50 दिनों बाद उन्होंने क्या किया। मुंबई के अफसर हमारे साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। यह इशारा करता है कि कुछ तो गलत है।’

पांडेय ने कहा कि विनय तिवारी के साथ अपराधी जैसा बर्ताव हुआ। उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। हमारे चार अफसर मुंबई पुलिस के डर की वजह से वहां छिप गए हैं। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती अगर निर्दोष हैं तो वह सामने आकर जांच में सहयोग क्यों नहीं करती। वे सिर्फ मुंबई पुलिस का सहयोग क्यों कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का नाम सुनते ही मुंबई पुलिस भड़क क्यों जाती है।

बीएमसी बिहार के चार अफसरों को तलाश रही
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अफसर बिहार पुलिस के उन चार अफसरों को तलाश रहे हैं, जो जांच के लिए मुंबई आए हुए हैं। बीएमसी ने रविवार को पटना के एसपी विनय तिवारी क्वारैंटाइन कर दिया है। पटना के आईजी संजय सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस चिह्नित लोगों को मुंबई में खोज रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है।

अपडेट्स

  • लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने नीतीश कुमार से मुंबई में बिहार पुलिस के साथ किए जा रहे खराब व्यवहार को लेकर प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा है।
  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मुंबई में बिहार के अफसर को क्वारैंटाइन करना गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ तो संदेहात्मक है। एनआईए और ईडी को इस मामले में जांच करना चाहिए।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिखा, कहा- एसपी को छोड़ दें
बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस के इशारे पर ये सबकुछ हो रहा है ताकि पटना पुलिस अपनी जांच पूरी न कर सके। पटना के आईजी संजय सिंह ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर एसपी तिवारी को छोड़ने की अपील की है। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पुलिस अफसर को क्वारैंटाइन करना ठीक नहीं है। हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है। बिहार के डीजीपी खुद भी वहां के डीजीपी से बात करेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुशांत मामले की सुनवाई आज
सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग से जुड़ी एक याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता की अध्यक्षता में बनी बेंच सुनवाई करेगी। सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। तब से लेकर अब तक मुंबई पुलिस 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सबसे पहले इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की थी।

रिया चक्रवर्ती के बाद सिद्धार्थ पिठानी भी गायब
बिहार पुलिस की एक टीम सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के साथ उनके क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी को भी तलाश रही है। सोमवार को सिद्धार्थ से पूछताछ होनी थी, लेकिन वे सामने नहीं आए। सिद्धार्थ ने दो दिन पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर बताया कि सुशांत का परिवार उन पर रिया के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.