सुप्रीम कोर्ट / शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट में चल रहे आधार लिंक से जुड़े सभी मामलों को अपने पास ट्रांसफर किया

सुप्रीम कोर्ट में इससे संबंधित सभी मामलों पर जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में सुनवाई होगी फेसबुक ने आधार से लिंक करने से संबंधित दायर मामलों को ट्रांसफर करने की अपील की थी

0 1,000,071

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में लंबित सोशल मीडिया खातों को आधार नंबर से जोड़ने संबंधी सभी मामलों को सोमवार को अपने पास ट्रांसफर किया। इन मामलों पर कोर्ट में जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में सुनवाई होगी। इससे पहले, फेसबुक ने तीन हाईकोर्ट में सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से लिंक करने से संबंधित मामलों को शीर्ष अदालत में ट्रांसफर करने की अपील की थी।

इस बीच केंद्र ने कोर्ट से कहा कि सरकार नागरिकों की गोपनीयता को भंग करने लिए नहीं है, लेकिन गोपनीयता को राष्ट्रीय हित और संप्रभुता के साथ संतुलित होना चाहिए।

नए नियम 15 जनवरी तक बना लिए जाएंगे: मेहता

सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “कोई भी मध्यस्थ यह नहीं कह सकता है कि निजता की आड़ में आतंकवादी गतिविधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा, फेक न्यूज, अपमानजनक पोस्ट और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए नए नियम 15 जनवरी तक बना लिए जाएंगे।”

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया था

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया खातों को आधार नंबर से जोड़ने की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। इस याचिका में ‘फेक’ और ‘पेड’ खबरों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को इस बारे में निर्देश देने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा था, “हर मामला सुप्रीम कोर्ट तक लाने की जरूरत नहीं है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.