JEE-NEET 2020-CBSE 12वीं-10वीं अपडेट्स/ कोर्ट का फैसला:नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर को ही होगी, 6 राज्यों की रिव्यू पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया

पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हो गई है, नीट-यूजी का एग्जाम 13 सितंबर को होना है, CBSE 12वीं-10वीं अपडेट्स:सितंबर के अंत तक कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कर सकता है बोर्ड, सुप्रीम कोर्ट ने स्टूडेंट्स की दायर याचिका पर बोर्ड को जारी किया नोटिस

0 990,467

जेईई- नीट रद्द करने की मांग को लेकर दायर छह राज्यों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। याचिका में 17 अगस्त दिए गए कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने की मांग भी की गई थी।

28 अगस्त को दायर की थी याचिका

कोर्ट ने 17 अगस्त के फैसले में परीक्षा तय तारीख से कराने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। याचिका दायर करने वाले राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं।

महामारी और बाढ़ की वजह से परीक्षा स्थगित करने की मांग

देश भर में महामारी और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, कई छात्र संगठन और राजनीतिक दलों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विरोध के बावजूद कोरोना से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस के साथ जेईई मेन 1 सितंबर से शुरू कर दी गई है। यह 6 सितंबर तक चलेगी। उधर, मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी।

CBSE 12वीं-10वीं अपडेट्स:सितंबर के अंत तक कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कर सकता है बोर्ड, सुप्रीम कोर्ट ने स्टूडेंट्स की दायर याचिका पर बोर्ड को जारी किया नोटिस

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि वह सितंबर के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कर सकता है। साथ ही बोर्ड ने यह भी जानकारी दी कि कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है। दरअसल, कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की स्टूडेंट्स द्वारा दायर याचिकाओं पर सीबीएसई को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने 7 सितंबर तक बोर्ड से मांगा जवाब

न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने अनिका सामवेदी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया। अदालत ने सीबीएसई को 7 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले में सुनवाई 10 सितंबर तक टाल दी है। इस साल 10वीं में 1.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में करीब 87,000 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने वाले हैं। पहले याचिकाकर्ताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने के लिए सीबीएसई से आवेदन किया था, लेकिन इसे 6 अगस्त को खारिज कर दिया गया। याचिकाएं 6 अगस्त के इस फैसले के खिलाफ दायर की गई थीं।

परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर की 1278

इसी क्रम में सीबीएसई की तरफ से पक्ष रख रहे एडवोकेट रूपेश कुमार ने कहा कि सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बाद सितंबर के अंत तक परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा CBSE ने पिछले साल के 575 परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर इस साल 1278 कर दी है। साथ ही बोर्ड एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को बैठने की व्यवस्था करेगा। कोर्ट ने CBSE को निर्देश दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख से पहले शपथ पत्र पर इसे लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.