पटना: मार्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की हत्या, दो दिन पहले ही पार्टी में हुए थे शामिल

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा 'राजू बाबा' की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

0 990,138

पटना. बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा ‘राजू बाबा’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेउर थाना के अंतर्गत तेज प्रताप नगर में सीताराम उत्सव हाल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने राजू बाबा के कनपटी पर गोली मार दी. भाजपा नेता राजू बाबा का मौके पर मौत हो गयी.

यह घटना लगभग सुबह के 6 बजे का है, जब राजू बाबा मॉर्निंग वॉक पर थे. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अभी दो दिन पहले ही राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा बीजेपी में शामिल हुए थे.

बता दें कि राजू बाबू रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान सुबह 6 बजे के आसपास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बता दें कि दो दिन पहले ही राजू बाबू बीजेपी में शामिल हुए थे, साथ ही वो प्रोपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.