किसान प्रोटेस्ट: कहीं BJP दफ्तर में तोड़फोड़, कही समागमों में हंगामा तो कहीं पेट्रोल पंप का भी घेराव

पंजाब के भटिंडा में बीजेपी समागम का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वहां पर किसानों और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई.

नई दिल्ली /चंडीगढ़ । नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है. लुधियाना में रिलायंस के एक पेट्रोल पंप को किसानों ने घेर लिया है. शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित इस पेट्रोल पंप से किसी को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा. वहां बैठे किसानों के मुताबिक, दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है. वही पंजाब के बठिंडा जिले में भाजपा के एक समागम में किसानों ने जमकर हंगामा किया व समागम  स्थल में तोड़फोड भी की। इसके बाद घटनास्थल पर प्रशासन को भारी पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी। इसमें भाजपा वर्कर व किसान आमने सामने होने से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढ लेना चाहिए. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि किसानों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं. हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके.

वहीं, पंजाब के भटिंडा में बीजेपी की तरफ से आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित समागम  का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वहां पर किसानों और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई. किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर बीजेपी दफ्तर में घुसे और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की. इससे पहले बठिंडा में किसानों के समर्थन में कुछ नौजवानों ने रिलायंस के एक शो रूम के बार हंगामा किया था। फिलहाल शहर में आए दिन किसानों के इस तरह के प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों में भी दहश्त का माहौल बनने लगा है। इसमें चिंताजनक बात यह है कि इस तरह के प्रदर्शन रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो रहा है।

पंजाब के ही जालंधर में किसानों ने पंजाब भाजपा के नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर का घेराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को तितर बितर किया. वहीं, किसानों ने पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया है. भाजपा की पूर्व विधायक सीमा देवी, गांव परमानंद में एक प्रोग्राम में शामिल होने आ रही थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.