महिला शक्ति: सीएम के कार्यक्रम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही कॉन्सटेबल वायरल

सीएम योगी आदित्यनाथ के सोमवार को नोएडा दौरे के समय महिला कांस्टेबल प्रीति रानी कई पुलिसवालों के साथ ड्यूटी पर अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ तैनात थी. वीवीआईपी ड्यूटी के मद्देनजर 6 बजे सुबह से ही पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे.

0 999,005

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा के दौरे पर थे. इस दौरान एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. एक महिला कांस्टेबल अपने बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थीं. सीएम योगी दौरे के समय महिला कांस्टेबल प्रीति रानी कई पुलिस वालों के साथ ड्यूटी पर तैनात थी. प्रीति अपने डेढ़ साल के बच्चे को भी साथ में लिए थी.

खबर वायरल होने के बाद प्रीति ने कहा कि बच्चे के पिता का आज एक्जाम था. बच्चे की देखरेख करने वाला घर पर कोई नहीं था. इसलिए वह बच्चे को साथ ले आई. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का 6 बजे सुबह से वीवीआईपी ड्यूटी थी.

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गौतम बुद्ध नगर आए. इस दौरान सोमवार को वो नोएडा आए. सीएम योगी ने कई सौ करोड़ की परियोजनाओं का शहर में शिलान्यास और लोकार्पण किया.

उन्होंने 1452 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने करीब 1369 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री योगी ने सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

इस दौरान योगी ने कहा कि पिछले तीन सालों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विकास की परियोजनाओं ने रफ्तार पकड़ी है. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सबको मानसिक रूप से तैयार होना होगा. यह केवल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का काम नहीं है. इसमें सहभागीदारी भी चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.