चंडीगढ़। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) कंगना रनोट (Kangna ranaut) द्वारा पंजाब की एक बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में नया मोड़ आ गया है। पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर के एक अधिवक्ता ने इसको लेकर कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि कंगना रनोट सात दिनों के अंदर माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
जीरकपुर के एडवोकेट हाकम सिंह ने बताया कि उन्होंने कंगना रनोट को पंजाब की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के बारे में गलत टिप्पणी करने और उनकी गलत पहचान बताने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में महिंदर कौर की ‘बिलकिस दादी’ के रूप में गलत पहचान बताई। यह एक बुजुर्ग महिला का अपमान है।
अधिवक्ता हाकम सिंह ने कहा कि कंगना रनोट में अपने ट्वीट में मोहिंदर कौर को ‘बिलकिस बानो’ बताते हुए उनको 100 रुपये में किराये पर प्रदर्शनकारी के रूप में बताया। यह बेहद गलत और अपनामजनक है। इसी कारण उन्होंंने कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कंगना रानौत को माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि ने कंगना रनोट ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा।
अधिवक्ता हाकम सिंह ने कहा कि कंगना रनोट ने महिंदर कौर को बिलकिस बानो के तौर किसान आंदोलन और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने वाली बता कर उनकी मानहानि की है। यह बेहद गंभीर मामला है और किसी महिला की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।
बता दें कि महिंदर कौर ने भी कल देर शाम कंगना रनोट की टिप्पणी का जवाब दिया था और इसे दुखद बताया था। 87 साल की महिंदर कौर ने कहा कि उनके पास 13 एकड़ जमीन है और वह अपने परिवार के साथ अब भी मेहनत करती हैं। उनको 100 रुपये के लिए कहीं मजदूरी करने की जरूरत नहीं है। यदि कोरोना संकट के कारण कंगना रनोट के पास कोई काम नहीं है तो वह (कंगना रनोट) उनके खेतों में मजदूरी कर सकती है। बता दें कि कंगना रनौत ने विवाद बढ़़ने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
बठिंडा जिले के गांव जंडियां की बुजुर्ग महिला का कंगना को जवाब- काम नहीं है तो मेरे खेतों में कर सकती हो मजदूरी
बठिंडा। अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए अक्सर चर्चा में रहने वालीं बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पंजाब की बुजुर्ग महिला पर पैसे लेकर किसान संघर्ष में शामिल होने की टिप्पणी करना भारी पड़ रहा है औा उनको काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब बठिंडा जिले के गांव जंडियां की रहने वाली बुजुर्ग महिंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें बुजुर्ग ने कंगना को कड़ा जबाव दिया है। वह कहती हैं कि उनके पास 13 एकड़ जमीन है। उन्हें 100 रुपये लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हां, अगर कोरोना के कारण कंगना के पास काम नहीं है तो उनके खेतों में अन्य मजदूरों के साथ काम कर सकती है।
पैसे लेकर किसान आंदोलन में शामिल होने की टिप्पणी पर बुजुर्ग महिंदर कौर ने दिया जबाव
बुजुर्ग महिला महिंदर कौर कहती हैं कि उनकी उम्र 87 वर्ष है। वह आज भी खेती का काम करती हैं। किसान संघर्ष में कभी पीछे नहीं रही हैं और आगे भी नहीं रहेंगी। वह किसान हैं इसलिए इस आंदोलन में अपने किसान भाइयों के साथ हूं। किसानी बहुत बड़ी बात है। यह कोई छोटा काम नहीं है। खेती का हर तरह का काम किया है। दातरी से गेहूं की कटाई से लेकर कस्सी तक चलाई है। आज भी अपने घर पर कई तरह की सब्जियां खुद लगाई हुई हैं।
कहा- 13 एकड़ की मालिक हूं, भाड़ा लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले हैं
महिंदर कौर आगे कहती हैं कि असल बात यह है कि अभिनेत्री को पंजाब और पंजाब के किसानों की समझ नहीं है। समझ होती तो ऐसी घटिया बात कभी नहीं करती। ऐसी टिप्पणियां दिमागी दिवालियापन की निशानी होती हैं। वह सरकार की भक्ति में अनाप-शनाप बोल रही हैं। उन्हें इतना भी पता नहीं कि किसके बारे में क्या बोलना चाहिए। जब मुंबई में उनके दफ्तर को तोड़ा गया था तो पूरे पंजाब ने उनका साथ दिया और हमदर्दी जताई थी।
महिला ने कहा, उन्हें महिला होकर एक बुजुर्ग महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए था। यह टिप्पणी पंजाब की महिलाओं पर की गई है। इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ‘बिकाऊ हम किसान लोग नहीं बल्कि वह होते हैं जो खुद को बेचते हैं। हम तो किरत करते हैं। हम भाड़ा लेने वाले नहीं बल्कि लोगों को रोजगार देने वाले हैं।’
महिला ने कहा, उन्हें महिला होकर एक बुजुर्ग महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए था। यह टिप्पणी पंजाब की महिलाओं पर की गई है। इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ‘बिकाऊ हम किसान लोग नहीं बल्कि वह होते हैं जो खुद को बेचते हैं। हम तो किरत करते हैं। हम भाड़ा लेने वाले नहीं बल्कि लोगों को रोजगार देने वाले हैं।’
अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान संघर्ष में जाने वाली बुजुर्ग महिला के बारे में ट्वीट किया था कि यह 100-100 भाड़ा लेकर आने वाली हैं। शाहीन बाग में भी यही महिला थी और अब किसानों के संघर्ष में भी वही है। सोशल मीडिया पर इसका विरोध होने पर कंगना ने ट्वीट को डिलीट कर दिया।