मुकाबले के दौरान दर्दनाक हादसा, 400 किलो वजन के कारण खिलाड़ी के दोनों घुटने टूटे, गर्दन बची
हादसे के तुरंत बाद इस खिलाड़ी को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां करीब 6 घंटे तक उनकी सर्जरी चली.
नई दिल्ली. खेल के मैदान से एक बुरी खबर आ रही है. रूस के पावर लिफ्टर एलेक्जेंडर सदयाख दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए हैं. 400 किलो का वजन उठाने की कोशिश में वह हादसे का शिकार हो गए. उनके दोनों घुटने टूट गए. सपोर्ट और मेडिकल स्टाफ की सतर्कता से एलेक्जेंडर की गर्दन टूटने से बच गई है. हादसा रूस के डोल्गोप्रूडनी शहर में हुई वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हुआ.
हादसे के तुरंत बाद इस खिलाड़ी को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां करीब 6 घंटे तक उनकी सर्जरी चली. सर्जरी के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि ठीक होने के बावजूद वह फिर से पावरलिफ्टिंग कर पाएंगे या नहीं, यह भी अभी साफ नहीं है. डॉक्टर्स ने एलेक्जेंडर को करीब दो महीने आराम की सलाह दी है. उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पैर भी हिलाने से मना किया गया है.
एलेक्जेंडर ने कहा कि उनके घुटने जोड़ दिए गए हैं. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मांसपेशियां भी फट गई थी. उन्हें अब दोबारा चलना सीखना होगा. इस टूर्नामेंट में पावरलिफ्टिंग के अलावा बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट, आर्म लिफ्टिंग के खिलाडि़यों ने भी हिस्सा लिया था