बड़ी खबर: सौरव गांगुली ने विराट कोहली के दोस्त को रणजी फाइनल खेलने से रोका, ये है वजह

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का फाइनल मुकाबला बंगाल (Bengal) और सौराष्ट्र (Saurashtra) के बीच नौ मार्च से खेला जाना है

0 999,013

सौराष्ट्र. नौ मार्च से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला बंगाल (Bengal) और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) सौराष्ट्र की ओर से  और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अपनी घरेलू टीम बंगाल की ओर से खेलेंगे. सौराष्ट्र की टीम ने गुजरात को वहीं बंगाल ने  कर्नाटक को मात देकर फाइनल का सफर तय किया है.

सौराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी इस फाइनल का हिस्सा हों लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इससे साफ इनकार कर दिया है. रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ियों में शामिल हैं और कप्तान विराट कोहली के अच्छे दोस्त भी हैं. कोहली कई बार जडेजा की फिटनेस और फील्डिंग को लेकर उनकी तारीफ कर चुके हैं.

सौरव गांगुली ने ठुकराई अपील


इंडियन एक्सप्रेसकी खबर के मुताबिक सौराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जयदेव शाह ने अपील की थी कि रविंद्र जडेजा को सौराष्ट्र की ओर से खेलने की अनुमति दी जाए हालांकि सौरव गांगुली ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. दरअसल, रविंद्र जडेजा 12 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं, वहीं रणजी फाइनल मुकाबला नौ मार्च से खेला जाएगा. जयदेव ने कहा, ‘मैंने सौरव गांगुली से बात की उन्होंने कहा कि जडेजा रणजी मुकाबला नहीं खेलेंगे क्योंकि देश हर खिलाड़ी की पहली प्राथमिकता है.’ हालांकि इस फैसले से निराश जयदेव ने कहा कि घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल यह ध्यान में रखते हुए तय किया जाना चाहिए कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ न टकराए.

जयदेव ने कहा, ‘अगर बीसीसीआई चाहती है कि लोग घरेलू क्रिकेट देखने आए तो रणजी ट्रॉफी के फाइनल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ नहीं रखना चाहिए. क्या बीसीसीआई कोई आईपीएल मैच रखेगी. नहीं क्योंकि उससे पैसा आता है. रणजी ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलें तभी लोग देखने आएंगे खासकर फाइनल मुकाबला.’ जडेजा के न खेलने से निराश शाह ने कहा कि उनकी टीम को जडेजा के आने से मजबूती मिलती और घरेलू मैदान पर टीम के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका होता. वहीं वह खुश हैं कि चेतेश्वर पुजारा टीम का हिस्सा होंगे.

सौराष्ट्र ने अपने घरेलू मदैान पर हुए सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात को 91 रनों से मात दी थी. कप्तान जयदेव उनादकट की अगुवाई में टीम पहली बार अपने घर पर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेगी. पिछले साल भी वह फाइनल में पहुंची थी लेकिन नागपुर में हुए मुकाबले में वह विदर्भ से हार गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.