आखिरकार एसएस धोनी ने संन्‍यास का लिया फैसला, सबसे खास दोस्‍त को बताई योजना: रिपोर्ट

एमएस धोनी आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी करने की तैयारी कर रहे थे

0 999,102
नई दिल्‍ली. एमएस धोनी पिछले साल हुए वर्ल्‍ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं और वो आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी करने की तैयारी कर रहे थे. मगर कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया. अब खबर आ रही है कि धोनी ने संन्‍यास लेने का फैसला ले लिया है. स्‍पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार एक सूत्र ने खुलासा किया है कि उन्‍होंने अपने फैसले के बारे में अपने खास दोस्‍त से बातचीत भी की.

रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है और इसके बारे में वह अपने करीबियों को बता  चुके हैं. हालांकि अभी तक उन्‍होंने इस बारे में बीसीसीआई से कोई आधिकारिक बात नहीं की. सूत्र ने बताया कि जब समय आएगा तो धोनी यह सब खुलासा कर देंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है और इसके बारे में वह अपने करीबियों को बता  चुके हैं. हालांकि अभी तक उन्‍होंने इस बारे में बीसीसीआई से कोई आधिकारिक बात नहीं की. सूत्र ने बताया कि जब समय आएगा तो धोनी यह सब खुलासा कर देंगे.

सूत्र ने कहा कि इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपने फॉर्म का आकलन करने से पहले वह खेल नहीं छोड़गे. अगर उन्‍हें ऐसा ही करना होता तो वह बहुत पहले ही संन्‍यास की घोषणा कर चुके होते. उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास के बारे में दोस्‍त और परिवार को तो बता दिया है, मगर ऐसी भी खबरें हैं कि वो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए एक या दो सीजन खेलेंगे.

आईपीएल होना मुश्किल

ऐसा माना जा रहा था कि इस आईपीएल के बात धोनी के भविष्‍य पर फैसला लिया जाएगा और धोनी ने आईपीएल के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी थी, मगर कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है और इसके आयोजन की संभावना कम ही नजर आ रही है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.