शाहरुख खान के बाद अब इस IPL फ्रेंचाइजी ने उठाया बड़ा कदम, वेस्टइंडीज में भी टीम खरीदने की तैयारी
कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के पिछले सीजन में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अब जल्द ही वेस्टइंडीज में भी पांव पसारने जा रही है. किंग्स इलेवन पंजाब ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) की टीम सेंट लूसिया जूक्स (St Lucia Zouks) को खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है. अभिनेता शाहरुख खान की स्वामित्व वाली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद किंग्स इलेवन पंजाब दूसरी फ्रेंचाइजी होगी, जो कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम खरीदेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को खरीदा था. वर्ष 2013 में शुरू हुई कैरेबियाई प्रीमियर लीग दुनिया की स्थापित टी20 लीग में से एक है.
नौ महीने से जारी थी कोशिशें
किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘हम कैरेबियाई प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने के लिए करार पर हस्ताक्षर करने वाले हैं. हम सेंट लूसिया फ्रेंचाइजी को खरीद रहे हैं. ढांचा और कंपनी के नाम के बारे में जानकारी बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने के बाद ही दी जाएगी.’ वाडिया ने साथ ही कहा, ‘मोहित बर्मन (सह मालिक) करार पर हस्ताक्षर के लिए फिलहाल वेस्टइंडीज में हैं. इस करार को संभव बनाने के लिए मैं विशेष तौर पर सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री एलेन चेस्टनेट को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम लगभग नौ महीनों से इस पर काम कर रहे थे.’
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. (फाइल फोटो)
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन… साल 2016 में चौथे स्थान पर रही थी सेंट लूसिया की टीम
सेंट लूसिया जूक्स (St Lucia Zouks) कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में से एक है. टीम की अगुआई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की एक अन्य टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2015 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को खरीदा था. यह सीपीएल की अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है और तीन बार खिताब जीत चुकी है. टूर्नामेंट में सेंट लूसिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में किया था जब टीम चौथे स्थान पर रही थी.
आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को खरीदा था
ये बदलाव नई ऊर्जा लेकर आएगा
कैरेबियाई प्रीमियर लीग के मुख्य संचालन अधिकरी पीट रसेल ने कहा, ‘हम इस अनुबंध को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हम ये देखने को लेकर भी उत्सुक हैं कि ये पहल सेंट लूसिया (St Lucia Zouks) टीम को किस मुकाम तक लेकर जाती है.’ सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री चेस्टनेट ने भी इस डील का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं सेंट लूसिया के नए मालिकों का स्वागत करता हूं. उम्मीद है कि ये बदलाव टीम में नई ऊर्जा का संचार करेगा.