बेंगलुरु में नहीं होंगे IPL मैच, मोदी सरकार को लिखा कर्नाटक सरकार ने खत!

कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है, जिसका असर आईपीएल के 13वें सीजन पर पड़ना तय लग रहा है

0 1,000,148

बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) का आगाज 29 मार्च से होने वाला है और अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना वायरस (COVID-19) का असर पड़ता दिख रहा है जिसने पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित कराया है या वो रद्द हो गई हैं. ताजा न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें हैं कि कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेंगलुरु में आईपीएल मैचों के आयोजन से साफतौर पर इनकार कर दिया और इसके लिए राज्य सरकार ने मोदी सरकार को खत भी लिख दिया है.

बेंगलुरु में आईपीएल मैच नहीं होंगे?

कर्नाटक के चैनल दिग्विजय 24/7 की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित कराने से इनकार कर दिया है. कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मोदी सरकार को इस बाबत खत भी लिखा है. सोमवार को ही बेंगलुरु शहर में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने भी की है.

खबर के मुताबिक कोरोना वायरस (COVID-19) आईटी इंजीनियर को हुआ है जो वायरस फैलने के बाद 2500 से ज्यादा लोगों से मिला है. कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स को बेंगलुरु के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीज में रखा गया है. साथ ही उस इलाके के सभी स्कूल और आईटी कंपनियों को अगले नोटिस तक बंद कर दिया गया है. यही देखते हुए कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू और दूसरे शहरों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आईपीएल मैच के आयोजन में असमर्थता जताई है. बता दें बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का गढ़ है, जिसके कप्तान विराट कोहली हैं. अगर बेंगलुरु मैच आयोजित करने से इनकार करता है तो ये विराट और उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.

महाराष्ट्र सरकार भी आईपीएल के खिलाफ!
बता दें कर्नाटक सरकार से पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना वायरस के बीच आईपीएल के खिलाफ बयान दे चुके हैं. राजेश टोपे ने हाल ही में बयान दिया था, ‘जहां एक-साथ इतने लोग जमा होते हैं वहां कोरोना वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है, इसलिए आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए टाल देना चाहिए.’ वैसे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल के लिए कोरोना वायरस को खतरा नहीं मानते. उनका कहना है कि आईपीएल अपने समय पर ही शुरू होगा. खबरों के मुताबिक इस हफ्ते में सौरव गांगुली खेल मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं और फिर आईपीएल पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.