बड़ी खबर: IPL का अनिश्चितकाल के लिए टलना तय, रद्द होने पर होगा 3000 करोड़ का नुकसान

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चल रहे लॉकडाउन का बढ़ना तय माना जा रहा है, ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 अनिश्चितकाल के लिए टल सकता है

0 1,000,330

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से जिस इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) को 15 अप्रैल तक टाला गया था अब उसका अनिश्चितकाल के लिए टलना तय हो गया है. खबरों के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन दो हफ्तों तक बढ़ाया जा सकता है और ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का होना अब तय नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस मामले में केन्द्र सरकार के आधिकारिक रुख का इंतजार है लेकिन ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की. मुख्यमंत्रियों के रुख को देखते हुए दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास इसे और आगे स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. बता दें भारत में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में 8000 से अधिक लोग आये हैं जिसमें 250 से अधिक की मौत हो गयी हैं.

IPL रद्द हुआ तो 3000 करोड़ का होगा नुकसान!

लॉकडाउन बढ़ने की खबरें तो सामने आ रही हैं, हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि बीसीसीआई 15 अप्रैल से पहले आईपीएल IPL 2020) स्थगित होने की घोषणा करेगा या नहीं. बीसीसीआई में इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘तीन राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने पहले ही कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इसका यह मतलब हुआ कि अभी आईपीएल नहीं हो सकता, लेकिन यह रद्द भी नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाएगा.’

आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था. सूत्र ने बताया , टहम आईपीएल को रद्द नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर 3000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. बीसीसीआई सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसका हल ढूंढने की कोशिश करेगा लेकिन इसके लिए स्थिति के सामान्य होने की जरूरत है. बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों के लिए यह अभी संभव नहीं है कि वह कोई तारीख निर्धारित करें.’

इन दो सूरतों में हो सकता है IPL 2020
BCCI सूत्रों की मानें तो अभी दो IPL 2020 के लिए दो संभावित तिथि मौजूद हैं. पहला है टी20 विश्व कप से पहले सितंबर से अक्टूबर के शुरू तक, दूसरा विकल्प यह है कि अगर आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टी20 विश्व कप से जुड़े हितधारक तैयार हों तो उसकी जगह इसे आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘अभी काफी अगर-मगर की स्थिति है. कुछ भी साफ तौर पर तभी कहा जा सकता है तब चीजें सामान्य हों.’


Leave A Reply

Your email address will not be published.