दूसरा टेस्ट / कोहली ने 7वां दोहरा शतक लगाया, सचिन-सहवाग समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

भारत (India) ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 273 रन बना लिए थे और विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) क्रीज पर थे

0 999,146
  • पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद
  • मयंक अग्रवाल ने 108 और चेतेश्वर पुजारा ने 58 रन की पारी खेली
  • वीरेंद्र सहवाग ने 2010 में दो टेस्ट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे

पुणे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे और पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मर्वन अटापट्टू को पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। वे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने 6 दोहरे शतक लगाए थे। कोहली ने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। वे अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए। इस मामले में विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 शतक लगाए।

विराट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने वाले खिलाड़ी 

खिलाड़ी देश 150+ रन
विराट कोहली भारत 9
सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया 8
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 7

 

रहाणे और जडेजा ने अर्धशतक लगाया

अजिंक्य रहाणे 59 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच किसी भी विकेट के लिए ये 10वीं शतकीय साझेदारी थी। रविंद्र जडेजा ने करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। उन्होने कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक

खिलाड़ी देश शतक
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 41
विराट कोहली भारत 40
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 33
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 20
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 19
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 19

 

कोहली ने इंजमाम को पीछे छोड़ाकोहली ने सबसे ज्यादा शतक के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (25) को पीछे छोड़ दिया।

mayank agarwal, india vs south africa, indian cricket team, mayank century, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, मयंक अग्रवाल, मयंक शतक, भारतीय क्रिकेट टीम, इंडिया वस साउथ अफ्रीकादिन का खेल खत्म होने तक कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 195 गेंद की पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को कगिसो रबाडा ने फाफ डुप्लेसिस के हाथों ही कैच कराया। इससे पहले रबाडा ने रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा था। रोहित 14 रन बनाकर क्विंटन डीकॉक को कैच थमा बैठे थे।चौथी बार एक सीरीज में भारतीय ओपनर्स के 4 शतक

साल किसके खिलाफ कहां खेला गया
1970-71 वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज
1978-79 वेस्टइंडीज भारत
2009-10 श्रीलंका भारत
2019-20 दक्षिण अफ्रीका भारत

 

पुजारा-मयंक ने 138 रन की साझेदारी की

पुजारा-मयंक ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 138 रन की साझेदारी की। पुजारा ने करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। रोहित जब आउट हुए थे, तब टीम इंडिया का स्कोर 25 रन था। इसके बाद 163 रन पर भारत को दूसरा झटका लगा।

पुजाराहनुमा विहारी की जगह उमेश यादव भारतीय टीम मेंभारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव करते हुए डेन पीट की जगह एनरिच नोर्त्जे को टीम में शामिल किया।स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. डुप्लेसिस बो. रबाडा 108 195 16 2
रोहित शर्मा कै. डीकॉक बो. रबाडा 14 35 1 0
चेतेश्वर पुजारा कै. डुप्लेसिस बो. रबाडा 58 112 9 1
विराट कोहली नाबाद 63 105 10 0
अजिंक्य रहाणे नाबाद 18 70 3 0

रन : 273/3, ओवर : 85.1, एक्स्ट्रा : 12.विकेट पतन : 25/1, 163/2, 198/3.गेंदबाजी : वर्नोन फिलैंडर: 17-5-37-0, कगिसो रबाडा: 18.1-2-48-3, एनरिच नोर्त्जे: 13-3-60-0, केशव महाराज: 29-8-89-0, सेनुरान मुथुसामी: 6-1-22-0, डीन एल्गर: 2-0-11-0.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.