IND vs AUS: 27 नवंबर को सिडनी में अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया, यहां जानें पूरा शेड्यूल

India vs Australia: टीम इंडिया तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गई है. जानें कितने बजे से शुरू होंगे मैच

0 1,000,235

सिडनी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ अपने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी. इसके बाद टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. फिर 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत वनडे मुकाबलों से होगी. 27, 29 और दो दिसंबर को तीनों वनडे खेले जाएंगे. वहीं दिसंबर चार, छह और आठ को तीनों टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में डे नाइट खेला जाएगा. वहीं मेलबर्न में दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेंगी.

सफेद गेंद से कुल छह मैच खेलने के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला टेस्ट पिंक गेंद से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा.

यहां जानें भारत के ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे का पूरा शेड्यूल, मैचों का समय और जगह

मैच,      तारीख,   जगह,   समय (भारतीय समयानुसार )
पहला वनडे, 27 नवंबर, सिडनी, सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर
दूसरा वनडे, 29 नवंबर, सिडनी, सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर

तीसरा वनडे, 02 दिसंबर, कैनबरा, सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर
पहला टी20, 04 दिसंबर कैनबरा, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट
दूसरा टी20, 06 दिसंबर, सिडनी, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट
तीसरा टी20, 08 दिसंबर, सिडनी, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट
पहला टेस्ट, 17-21 दिसंबर, एडिलेड,  सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर
दूसर टेस्ट, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न, सुबह 5 बजे
तीसरा टेस्ट, 7-11 जनवरी, सिडनी सुबह 5 बजे
चौथा टेस्ट, 15-19 जनवरी, ब्रिस्‍बेन सुबह 5 बजे
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीमें इस प्रकार हैं:
 

टी-20 इंटरनेशनल टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन.

 

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन.
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज.

Leave A Reply

Your email address will not be published.