IND vs AUS, Day 2: रहाणे ने जड़ा शतक, दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर बनाए 277 रन

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे (Boxing Day) टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शतक जड़ दिया

0 1,000,330

नई दिल्‍ली. पहले गेंदबाज और फिर अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्‍तानी पारी के दम पर टीम इंडिया दूसरे टेस्‍ट मैच में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बनाने में सफल रही. दूसरे दिन अजिंक्‍य रहाणे ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दिन का खेल समाप्‍त होने तक टीम ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं और इसी के साथ मेजबान पर 82 रन की बढ़त भी हासिल कर ली. रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 195 रन पर ही रोक दिया था. टीम इंडिया ने एक विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा ने स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया . हालांकि गिल और पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी, मगर रहाणे कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए क्रीज पर टिके रहे और शतक जड़ दिया.

रहाणे ने जड़ा 12वां शतक
रहाणे ने दूसरे दिन शतक जड़ दिया. यह उनका 12वां टेस्‍ट शतक है. रहाणे ने 195 गेंदों पर शतक जड़ा. इसमें उन्‍होंने 11 चौके जड़े. वह मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं. उनसे पहले 1999 में सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्‍तान इस मैदान पर शतक जड़ा था. यही नहीं वह पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (111) के बाद मेलबर्न में शतक जड़ने वाले पहले मेहमान कप्‍तान बन गए हैं. युसूफ ने 2004 में शतक जड़ा था.

गिल की बेहतरीन पारी
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने कुछ शानदार शॉट दिखाए,  मगर टीम इंडिया को 61 रन पर गिल के रूप में पारी का दूसरा झटका लगा. गिल ने 65 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि इसके बाद 64 रन पर टीम को पुजारा के रूप में तीसरा झटका लग गया. पुजारा महज 17 रन ही बना पाए.

दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन था. इसके बाद रहाणे ने पारी को संभाला और टी ब्रेक पर अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि उन्‍हें दूसरे छोर पर कोई मजबूत साथ नहीं मिला और हनुमा विहारी (21) और ऋषभ पंत (29) के विकेट गंवाए. टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 189 रन बना लिए थे. तीसरे सेशन में रहाणे और जडेजा ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया और दिन का खेल समाप्‍त होने तक क्रीज पर टिके रहे.

बारिश की वजह से अंपायर्स ने दूसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म करने की घोषणा की। रहाणे 104 रन (200 बॉल) और रविंद्र जडेजा 40 रन (104 बॉल) बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 194 बॉल पर 104 रन की पार्टनरशिप भी हो चुकी है।

रहाणे ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान

रहाणे टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 12वें भारतीय कप्तान हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान हैं। रहाणे ने MCG में 2 शतक लगाए हैं। वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999/00 सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी।

कप्तान रन ग्राउंड साल
मोहम्मद अजहरुद्दीन 106 एडिलेड 1991/92
सचिन तेंदुलकर 116 मेलबर्न 1999/00
सौरव गांगुली 144 गाबा 2003/04
विराट कोहली 115 और 141 एडिलेड 2014/15
विराट कोहली 147 सिडनी 2014/15
विराट कोहली 123 पर्थ 2018/19
अजिंक्य रहाणे 104* मेलबर्न 2020/21

रहाणे को 2 जीवनदान

मिचेल स्टार्क के 92वें ओवर में ट्रेविस हेड ने रहाणे का एक आसान कैच छोड़ दिया। पॉइंट पर खड़े ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। उस वक्त रहाणे 100 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले 81वें ओवर में भी स्टार्क की ही बॉलिंग पर स्टीव स्मिथ ने रहाणे का आसान कैच छोड़ा था। उस वक्त रहाणे 73 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

भारत ने 35 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट में बढ़त ली

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में बढ़त ले ली है। इससे पहले एडिलेड में खेले गए टेस्ट में भी भारत ने बढ़त ली थी। भारत ने 35 साल पहले के एक रिकॉर्ड की बराबरी की। 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी। उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे। वहीं, मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। दोनों मैच हालांकि ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।

पंत 29 रन बनाकर आउट हुए

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 40 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। इस विकेट के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए। रहाणे और पंत ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, लियोन को 1 विकेट मिला।

विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए

दूसरे दिन भारत ने 1 विकेट (मयंक) पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन गिल 65 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पुजारा ने 70 बॉल पर 17 रन बनाए। पैट कमिंस ने दोनों को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। इसके बाद रहाणे और हनुमा विहारी ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप निभाई। विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर नाथन लियोन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।

स्टार्क के 250 विकेट पूरे

मिचेल स्टार्क ने 250 विकेट लेने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम गेंद में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल जॉनसन के नाम था।

बॉलर 250 विकेट लेने के लिए गेंद फेंकी
मिचेल स्टार्क 11976
मिचेल जॉनसन 12578
डेनिस लिली 12722
ब्रेट ली 12961
ग्लेन मैक्ग्रा 13015

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्टार्क 9वें नंबर पर

मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में 9वें नंबर पर हैं। दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 708 विकेट लिए हैं।

बॉलर (ऑस्ट्रेलिया) विकेट
शेन वॉर्न 708
ग्लेन मैक्ग्रा 563
नाथन लियोन* 392*
डेनिस लिली 355
मिचेल जॉनसन 313
ब्रेट ली 310
क्रेग मैक्डरमॉट 291
जेसन गिलेस्पी 259
मिचेल स्टार्क* 250*

सबसे कम टेस्ट में 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बने पेन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन सबसे कम टेस्ट में 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने 33 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम था।

विकेटकीपर 150 शिकार के लिए टेस्ट खेले
टिम पेन 33 मैच
क्विंटन डी कॉक 34 मैच
एडम गिलक्रिस्ट 36 मैच
मार्क बाउचर 38 मैच
रॉड मार्श 39 मैच

शुभमन के नाम यह रिकॉर्ड

शुभमन ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर बने। डेब्यू मैच की पहली पारी में उन्होंने 45 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम है। उन्होंने 2018-19 में 76 रन बनाए थे।

बैट्समैन रन उम्र ग्राउंड साल
मयंक अग्रवाल 76 27 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 2018
दत्तू फड़कर 51 22 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1947
शुभमन गिल 45 21 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 2020

ऑस्ट्रेलिया ने शुभमन के 2 कैच ड्रॉप किए

शुभमन को मैच में दो जीवनदान मिले। शनिवार को पहले दिन चौथे ओवर में कमिंस की बॉल पर लाबुशेन ने शुभमन का कैच ड्रॉप किया। उस वक्त वे 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद आज 13वें ओवर में हेजलवुड की बॉल पर पेन ने उनका कैच छोड़ा। उस वक्त शुभमन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

दूसरे दिन की पहली बॉल पर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवाया

दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर पुजारा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया। हालांकि, बैट और बॉल के बीच कोई संपर्क नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने यह रिव्यू गंवा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.