ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियन बनेगी टीम इंडिया?

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Women vs Australia Women) के बीच खेला जाएगा फाइनल, दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा मैच

0 1,000,150
मेलबर्न. आखिरकार वो लम्हा आ ही गया है जिसका इंतजार करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को था. बड़ी शिद्दत से टीम इंडिया (India Women’s Team) के फैंस अपनी देश की बेटियों को चैंपियन बनते देखने का इंतजार कर रहे हैं और अब वो मौका आ गया है. रविवार को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (ICC Womens T20 World Cup final) में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है. मुकाबला दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा और सिक्के की बाजी होगी आधे घंटे पहले 12 बजे. इस मुकाबले में कौन जीतेगा और किसकी होगी हार ये तो दोनों टीमों के खेल पर ही निर्भर करेगा लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त क्रिकेट खेला है.

भारतीय टीम का प्रदर्शन

विज्ञापन

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. अपने पहले ही मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद उसने बांग्लादेश को 18 रनों से हराया. न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया को 3 रनों की रोमांचक जीत मिली. आखिरी लीग मैच में उसने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. सेमीफाइनल में उसकी टक्कर इंग्लैंड से थी लेकिन बारिश के कारण खेल रद्द हो गया और टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने के चलते फाइनल का टिकट दे दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) का आगाज निराशाजनक रहा. पहले ही मैच में उसे भारतीय टीम ने मात दी. हालांकि इसके बाद मेजबान टीम ने वापसी करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. बांग्लादेश को उसने 86 रनों के बड़े अंतर से मात दी. न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके बाद साउथ अफ्रीका को भी उसने 5 रनों के कम अंतर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

टीम इंडिया की मैच विनर
बल्लेबाजी की बात करें तो शेफाली वर्मा टीम इंडिया की सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुई हैं. शेफाली वर्मा ने 4 मैचों में 40.25 के औसत से 161 रन बनाए हैं. गजब की बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट भी 161 का है. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 41.50 के औसत से 83 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 28.33 के औसत से 85 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में शिखा पांडे ने 4 मैचों में 7 विकेट लिये हैं. पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रही हैं और उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं. राधा यादव ने भी श्रीलंका के खिलाफ 23 रन देकर 4 विकेट हासिल कर टीम इंडिया को और ज्यादा मजबूत कर दिया है. टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि उसकी स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर बिलकुल रंग में नहीं हैं.

कंगारू टीम की इन खिलाड़ियों से बचकर
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाली है. लैनिंग ने इस टूर्नामेंट में 58 के औसत से 116 रन बनाए हैं. बेथ मूनी और एलिसा हीली भी गजब की फॉर्म में हैं. मूनी ने 45.25 के औसत से सबसे ज्यादा 181 रन बनाए हैं. एलिसा हीली ने भी 5 मैचों में 32.20 के औसत से 161 रनों का योगदान दिया है. रेचल हेन्स ने भी 34 के औसत से 102 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में मेगन शूट ने 9, और बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन ने 7 विकेट झटके हैं. लेग ब्रेक गेंदबाज जॉर्जिया वेरहैम ने 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं लेकिन उनका इकॉनमी रेट 4.57 है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे किफायती गेंदबाज हैं. ऐसे में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा. फाइनल मुकाबले में एलिस पैरी का प्लेइंग इलेवन में ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.

कौन-किसपर भारी?
रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ती है. अबतक दोनों टीमों के बीच 19 मैच हुए हैं, जिसमें से 6 भारत जीता है और 13 में उसे हार मिली है. हालांकि पिछले पांच मैचों की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 में से 3 मैचों में हराया है.

मेलबर्न की पिच
बात करें मेलबर्न (Melbourne) की पिच की तो वो बेहद ही सख्त और बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने वाली है. बता दें इस मैदान पर पिछले दो हफ्तों से कोई मैच नहीं खेला गया है, इसका मतलब पिच बेहद ही ताजा रहेगी और शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. मेलबर्न के मौसम की बात करें तो फाइनल में बारिश का खलल नहीं पड़ेगा. तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा और उमस 58 फीसदी रहेगी. हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, एशलिघ गार्डनर, रेशल हैंस, जेस जोनासन, निकोला कैरी, डिलीसा किमिंस, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनिक्स और मेगन शूट.

Leave A Reply

Your email address will not be published.