कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट शुरू करने के लिए आईसीसी ने जारी की गाइडलाइन, करने होंगे ये काम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ट्रेनिंग, खेल और खिलाड़ियों की वायरस से सुरक्षा के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
हर टीम को ऐसे शुरू करना होगा क्रिकेट
ट्रेनिंग के लिए आईसीसी के दिशा-निर्देश
खेलने के लिए आईसीसी के दिशा-निर्देश
आईसीसी ने टीमों को खेलने के लिए भी लंबी-चौड़ी गाइडलाइन जारी की है. आईसीसी ने कहा है कि ऐसी जगह मैच कराए जाएं तो थोड़े सुरक्षित हों और वहां पर खिलाड़ियों को नुकसान नहीं पहुंचने की संभावना हो. मैच आयोजन की जगह पर कोविड-19 से निपटने के सारे इंतजाम हों. हर स्थान पर मैच से पहले डॉक्टरों की नियुक्ति जरूरी होगी जो कि खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को मेडिलक सेवा देंगे. मैच के वेन्यू पर कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट अस्पताल होने चाहिए, ताकि इमरजेंसी के हालात में वहां तुरंत पहुंचा जा सके. क्रिकेट के मैदान पर और उसके बाहर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को गेंद पर थूक नहीं लगाने के दिशा-निर्देश देने हैं. मैच के दौरान खिलाड़ियों और अंपायरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.