IPL में बगावत की तैयारी, अपने कार्यकाल में पहली बार मुश्किल में पड़े BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होना है.

0 1,000,157

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के सबसे पसंदीदा कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पिछले साल ही बीसीसीआई के अध्यक्ष (BCCI President) बने थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया को उसका पहला पिंक बॉल टेस्ट खिलाया. घरेलू क्रिकेटरों को आर्थिक मजबूती दी. चार देशों की सुपरसीरीज का प्रस्ताव दिया. मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी मुश्किल से जूझ रहे हैं. खास बात है कि ये चुनौती दुनिया के सबसे लुभावने और पसंद किए जाने वाले टी20 टूर्नामेंट यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को लेकर है.

ऐसे में जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन शुरू ही होने वाला है, गांगुली बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. टूर्नामेंट की सभी आठों फ्रेंचाइजियों (Franchises) ने बगावत की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी वजह बीसीसीआई (BCCI) का वो फरमान है, जिसके चलते टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि (Prize Money) में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. बीसीसीआई की नई नीति के बाद विजेता को बीस करोड़ की जगह दस करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि बाकी पुरस्कार राशियों में भी 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. बोर्ड के इस कदम के बाद से ही फ्रेंचाइजियां असहज हो गईं हैं.

सभी आठों फ्रेंचाइजियां बीसीसीआई को भेजेंगी पत्र
क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, पुरस्कार राशि को लेकर किए गए बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों (Franchises) ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. सभी आठों फ्रेंचाइजी इसे लेकर अपना हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र बीसीसीआई को भेजने की तैयारी में हैं. फ्रेंचाइजियों के इस कदम से बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध करने के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजियां एकमत से सहमत हैं.

बोर्ड के फैसले से नाखुश हैं टीम मालिक
सूत्रों ने ये भी बताया कि बीसीसीआई (BCCI) को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजने का फैसला लेने से पहले सभी आठों फ्रेंचाइजियों के बीच लंबी चर्चा हुई. टीम मालिक बोर्ड के फैसले से काफी नाखुश हैं और बीसीसीआई का ध्यान इस बात की ओर दिलाना चाहते हैं. टीम मालिक इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि बीसीसीआई ने ये फैसला लेने से पहले उनसे बात तक करना जरूरी नहीं समझा. सूत्रों के अनुसार, फ्रेंचाइजियों से इस बारे में कोई बात नहीं की गई. बल्कि उन्हें मीडिया से इसकी जानकारी मिली. यहां तक कि ऑल स्टार्स मैच की योजना के बारे में भी फ्रेंचाइजियों को सबसे बाद में पता चला था.

24 मई को होगा फाइनल
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि बीसीसीआई (BCCI) हमारी चिंताओं पर विचार करेगी और अपने फैसले के बारे में फिर से सोचेगी. हम हमेशा भारतीय टीम के बेहतर भविष्य को लेकर काम करते हैं और हमें बोर्ड के भी समर्थन की जरूरत है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का उद्घाटन मुकाबला 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2020 का फाइनल 24 मई को होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.