Eng vs Pak: पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में इतिहास रचने के करीब इंग्‍लैंड

चौथा दिन बारिश बाधित रहा और समय से पहले ही खेल को रोकना पड़ा. फॉलोऑन खेल रही पाकिस्‍तान की टीम अभी भी इंग्‍लैंड से 210 रन पीछे है.

0 1,000,176

साउथेम्पटन. बारिश और खराब रोशनी की वजह से इंग्लैंड और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बार बार बाधित हुआ और समय से पहले खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे.

पूरे दिन में 56 ओवर ही फेंके जा सके. पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के स्कोर से 210 रन पीछे है और उसके आठ ही विकेट बाकी है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे. चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे.

ब्रॉड ने पाकिस्‍तान को दिया दूसरी पारी का पहला झटका

इससे पहले शान मसूद को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24वें ओवर में पगबाधा आउट करके पाकिस्तान का दूसरी पारी का पहला विकेट लिया. वहीं 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े जेम्स एंडरसन ने आबिद अली (42) को पवेलियन भेजा. अब उनके 599 टेस्ट विकेट हो गए है. सुबह बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा. पहले सत्र में एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची, लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे.

इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जैक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे. पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं. अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न(708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं.

ड्रॉ की कोशिश में पाकिस्‍तान

मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल चुका है. अब वह ड्रॉ की ही उम्मीद कर सकता है और इसके लिए भी उसे मौसम की मेहरबानी की दरकार होगी. इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में आगे है. यह मैच ड्रॉ भी रहता है तो इंग्लैंड की 10 साल में पाकिस्तान पर टेस्ट श्रृंखला में यह पहली जीत होगी. उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 . 1 से हराया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.