BCCI ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिए 51 करोड़ रुपये, सौरव गांगुली का बड़ा फैसला

कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सरकार को बड़ी रकम दी है

0 1,000,227

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रही मोदी सरकार की मदद के लिए अब बीसीसीआई भी आगे आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 51 करोड़ रुपये दान में देने का ऐलान किया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह ने इसका ऐलान किया. सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीसीसीआई और उससे जुड़े राज्य संघों ने आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दिए हैं.’

बीसीसीआई ने दान में दिए 51 करोड़ रुपये

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘मुश्किल हालातों में देश पीएम मोदी के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. बीसीसीआई और उससे जुड़े राज्यसंघों ने 51 करोड़ रुपये मदद के तौर पर दिए हैं.’ बीसीसीआई के इस दान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उसे सलाम कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि चूंकि सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, इसलिए ये मुमकिन हो पाया है.

बीसीसीआई पर भी कोरोना वायरस की मार
बता दें बीसीसीआई पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ी है. दरअसल 29 मार्च से बीसीसीआई का सबसे बड़ा टूर्नामेंट और दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वो टल गई. बीसीसीआई को उम्मीद थी कि कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा और वो छोटा टूर्नामेंट आयोजित कर लेगी, हालांकि इसके आसार कम ही दिख रहे हैं. देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लग रहा है कि इस साल आईपीएल रद्द करना पड़ेगा. आईपीएल रद्द होने से बीसीसीआई को कम से कम 800 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. जो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए बहुत बड़ा झटका है.

सचिन-रैना ने भी दान दिया
बता दें बीसीसीआई से पहले सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अपना आर्थिक योगदान दिया है. सचिन ने 51 लाख और सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान में दिए हैं. रैना ने 31 लाख पीएम राहत कोष और 21 लाख यूपी सीएम राहत कोष में दान किये हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.