धोनी की टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी पर भी मंडराया कोरोना वायरस का खतरा
केन रिचर्डसन (Kane Richardson) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट के बाद उन्हें सुरक्षित बताया गया है.
सिडनी. कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप से क्रिकेट भी अलग नहीं रह पाया है. अब तक कई टूर्नामेंट और सीरीज रद्द हो चुकी हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी भी इसके कारण परेशानी में आ चुके हैं. शुक्रवार को खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richadson) की तबियत खराब होने के बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) का टेस्ट किया गया है. अब उनके बाद कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. आपको बता दें कि लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ पुणे सुपर जायंट्स में खेल चुके हैं.
खबर है कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने गला खराब होने की शिकायत की थी. इसके बाद तुरंद ही उनका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया और उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों के अलग कर दिया गया है. हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि फर्ग्यूसन शुक्रवार को खेले गए मैच में टीम का हिस्सा थे.
केन रिचर्डसन की रिपोर्ट आई नेगेटिव
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच से पहले केन रिचर्डसन को लेकर खबरें आई थीं. खबरों के मुताबिक, केन रिचर्डसन (Kane Richardson) को साउथ अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद गले में दर्द और खराश हो रही थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया है. रिचर्डसन को तुरंत ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. कोरोनावायरस टेस्ट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और साथ ही दूसरे खिलाड़ियों से दूर रखा गया था. हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और वह पूरी तरह सुरक्षित है. रिचर्डसन दोबारा टीम के साथ जुड़ चुके हैं और दूसरे वनडे के लिए उनके मैदान पर उतरने की उम्मीद हैं.