IPL की तैयारियों में जुटे एमएस धोनी की सुरक्षा में बड़ी चूक, दौड़ लगाते समय अचानक बैरीकेड…
एमएस धोनी (MS Dhoni) चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं और लंबे समय बाद उन्हें मैदान पर देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था.
नई दिल्ली. भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे हैं. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हो गए थे, मगर आईपीएल (IPL) को देखते हुए वह वापस लौट आए हैं और अपनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों के साथ चेपॉक स्टेडियम पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. लंबे समय बाद धोनी को मैदान पर देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आ रहा है. इसी दौरान अभ्यास कर रहे धोनी की सुरक्षा में एक फैन ने सेंध लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Video is Here..
Craze !!😳🔥 @msdhoni
pic.twitter.com/3wlBF39JHU https://t.co/9vc624KsQe— TCH 2.0™ (@TCH_Army) March 3, 2020
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि धोनी मैदान पर जॉगिंग कर रहे हैं, तभी एक फैन दिग्गज खिलाड़ी से हाथ मिलाने के लिए बैरीकेड के ऊपर से चढ़कर उनके पास पहुंच गया. हालांकि इसके बाद गार्ड ने उस फैन को बाहर कर दिया. यह वीडियो धोनी के अभ्यास के दूसरे दिन का है.
धोनी ने भी नहीं किया निराश
सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए फैन जब धोनी (MS Dhoni) के पास पहुंचा तो धोनी ने भी उसे निराश नहीं किया और हाथ मिलाया. इसके बाद उन्हाेंने स्टैंड की ओर हाथ हिलाकर दर्शकाें का अभिवादन किया. आईपीएल (IPL) शुरू होने में अब कुछ सप्ताह बचे हैं. इसी महीने 29 मार्च से आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होगा.
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछले सीजन की फाइनलिस्ट है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हैं, जब फैंस सुरक्षा घेरे को तोड़कर धोनी के पास पहुंचे. पहले भी लाइव मैच के दौरान कई बार फैंस ऐसा कर चुके हैं. करीब आठ महीने बाद धोनी ने मैदान पर वापसी की है. वर्ल्ड कप के बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) से दूर रहे.
यहां तक कि घरेलू सीरीज के दौरान भी वह टीम से दूर ही रहे थे. तभी से उनके संन्यास की चर्चाएं तेज होने लगी थी. हालांकि अब उनका भविष्य पूरी तरह से आईपीएल पर टिका हुआ है. आईपीएल का उनका प्रदर्शन ही तय करेगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या फिर उससे पहले ही मैदान को अलविदा कह देंगे.