भारतीयों की वतन वापसी / 12 देशों से लौटने का किराया: ढाका से दिल्ली का टिकट 12 हजार रुपए का होगा, अमेरिका से लौट रहे हैं तो एक लाख देने होंगे

7 मई से शुरू होने वाले पहले फेज में 64 विमान के जरिए छात्रों समेत 14 हजार 800 लोग वतन वापसी करेंगे वतन वापसी करने वालों में सबसे ज्यादा 3150 भारतीय केरल के रहने वाले, उत्तर प्रदेश के सबसे कम 200

0 1,000,294

नई दिल्ली. भारत खाड़ी देशों समेत दुनिया के 12 देशों में फंसे भारतीयों को वतन वापस लाएगा। 7 मई से शुरू होने वाले पहले फेज में 64 विमान के जरिए छात्रों समेत 14 हजार 800 लोग वतन वापसी करेंगे। हर दिन करीब दो हजार लोगों को लाने की योजना है। गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत आने के बाद इन लोगों की जरूरी जांच होगी और उन्हें 14 दिन तक क्वारैंटाइन किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा किराया अमेरिका से आने वाले भारतीयोें को देना होगा। वहां के किसी भी शहर से भारत तक आने के लिए उन्हें एक लाख रुपए देने होंगे। सबसे कम किराया बांग्लादेश से आने वाले नागरिकों को देना होगा। वे भारत आने के लिए 12 हजार रुपए खर्च करेंगे। इस अभियान को भारत का 30 साल का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट ऑपरेशन कहा जा रहा है।

देश लौटने के लिए भारतीयों को 12 हजार से 1 लाख रुपए तक किराया देना होगा

कहां से कहां प्रति व्यक्ति कितना किराया
ढाका से दिल्ली 12 हजार रुपए
दुबई से अमृतसर 13 हजार रुपए
दुबई से कोच्चि 13 हजार रुपए
दुबई से दिल्ली 13 हजार रुपए
कुवैत से अहमदाबाद 14 हजार रुपए
अबु धाबी से हैदराबाद 15 हजार रुपए
ढाका से श्रीनगर 15 हजार रुपए
सिंगापुर से बेंगलुरु 18 हजार रुपए
कुवैत से हैदराबाद 20 हजार रुपए
सिंगापुर से दिल्ली 20 हजार रुपए
सिंगापुर से अहमदाबाद 20 हजार रुपए
जेद्दा से दिल्ली 25 हजार रुपए
मनीला से दिल्ली 30 हजार रुपए
लंदन से मुंबई 50 हजार रुपए
लंदन से अहमदाबाद 50 हजार रुपए
लंदन से दिल्ली 50 हजार रुपए
लंदन से बेंगलुरु 50 हजार रुपए
शिकागो से दिल्ली और हैदराबाद 1 लाख रुपए
सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली 1 लाख रुपए
नेवार्क से मुंबई और अहमदाबाद 1 लाख रुपए
वॉशिंगटन से दिल्ली और हैदराबाद 1 लाख रुपए

– आंकड़े इकोनॉमी क्लास के

– लंदन और ढाका से किराए के आंकड़े नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक
– बाकी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

10 राज्यों के रहने वाले लोग विदेशों से लौटेंगे, सबसे ज्यादा केरल के

कहां के लोग कितने लोग कितनी उड़ानों से आएंगे कितने देशों से आएंगे
केरल 3150 15 7
तमिलनाडु 2150 11 9
महाराष्ट्र 1900 7 6
दिल्ली 3100 11 9
तेलंगाना 1750 7 6
गुजरात 1100 5 5
पंजाब 200 1 1
जम्मू-कश्मीर 600 3 1
कर्नाटक 650 3 3
उत्तर प्रदेश 200 1 1
कुल 14,800 64

सबसे ज्यादा अमेरिका से 2100 भारतीयों की वापसी होगी

देश कितने भारतीय एयरलिफ्ट होंगे
यूएई 2000
सऊदी अरब 1000
कतर 400
बहरीन 400
कुवैत 1000
ओमान 450
बांग्लादेश 1400
फिलिपीन्स 1250
सिंगापुर 1250
मलेशिया 1750
यूके 1750
अमेरिका 2100
Leave A Reply

Your email address will not be published.