बयान / रविशंकर प्रसाद ने कहा- राहुल गांधी ने 5 तरीकों से कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश की, गलत तथ्य और झूठी खबरें फैलाईं

राहुल ने कहा था कि लॉकडाउन से कोई फायदा नहीं हुआ, सरकार आगे का प्लान बताए सरकार का जवाब- लॉकडाउन का ऐलान करने और बढ़ाने में कांग्रेस शासित राज्य आगे रहे

0 999,131

नई दिल्ली. लॉकडाउन के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल पर झूठ फैलाने के आरोप भी लगाए। प्रसाद ने कहा- ‘‘कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को राहुल ने पांच तरीके से कमजोर करने की कोशिश की। पहली बात- निगेटेविटी फैलाई, दूसरा- संकट के समय देश के खिलाफ काम किया, तीसरा- झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की। चौथा- उनकी कथनी और करनी में फर्क है। पांचवां- उन्होंने गलत तथ्य और झूठी खबरें उड़ाईं। उनके पास कोई प्लान है तो हमें बताएं।’’

‘राहुलजी, आपके मुख्यमंत्री आपकी बात नहीं सुनते’

प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “राहुल जी आप कहते हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है, तो फिर ये बात अपने मुख्यमंत्रियों को क्यों नहीं समझाते? क्या वे आपकी सुनते नहीं या फिर आपकी बातों को तवज्जो नहीं देते?” प्रसाद ने कहा कि सबसे पहले पंजाब ने और फिर राजस्थान ने लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसे 31 मई तक बढ़ाने में भी महाराष्ट्र और पंजाब आगे रहे।

राहुल ने कहा था- लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के केस बढ़ते रहे
राहुल गांधी कहते रहे हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है, इसकी बजाय कोरोना की टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सरकार एक के बाद एक लॉकडाउन करती गई, लेकिन कोरोनावायरस के केस बढ़ते रहे। राहुल ने अब तक के लॉकडाउन को फेल बताकर सरकार से आगे का प्लान पूछा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.