राजस्थानः जालोर में करंट की चपेट में आने से बस में लगी आग, 6 यात्रियों की मौत

हादसे में जहां छह यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 7 अन्य मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना जालोर (Jalore) के महेशपुरा इलाके में हुई.

0 1,000,235
  • नाकोड़ा में दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे जैन श्रद्धालु
  • गूगल मैप से रास्ता भटके, गांव की संकरी गली से गुजरते समय हादसा हुआ

जालोर. राजस्थान (Rajasthan) के जालोर में बीती रात बस में आग लग जाने से दर्दनाक हादसे (Road Acident) में 6 यात्रियों की मौत हो गई. यात्रियों से भरी बस बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे देखते ही देखते बस में आग लग गई. बस में सवार यात्री जब तक कुछ समझ पाते, सभी आग की लपटों से घिर गए थे. हादसे में जहां छह यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 7 अन्य मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना जालोर के महेशपुरा इलाके (Maheshpura Area) में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक,  यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई. वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी. बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया, जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया. कंटक्टर मौके पर ही झुलस गया. साथ ही बस में करंट दौरने से आग लग गई.

https://twitter.com/ANI/status/1350546760721076224?s=19
देर शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया
बता दें कि, इधर राजस्थान में सड़क हादसे बढ़ गए हैं. बीते 14 जनवरी को खबर सामने आई थी कि जोधाणा में देर शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेल से भरे टैंकर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद टैंकर में लगी भीषण आग में उसका चालक जिंदा जल गया, जबकि उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इस दौरान काफी देर तक रास्ता जाम हो गया. बाड़मेर-जोधपुर रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई.  पुलिस के अनुसार हादसा जोधपुर और बाड़मेर के बीच धवा गांव में बुधवार को देर शाम हुआ. वहां तेल के टैंकर और एक ट्रेलर में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि तेल के टैंकर में भीषण आग लग गई.

मरने वालों में ड्राइवर-कंडक्टर और 3 महिलाएं
हादसे में ब्यावर की सोनल, सुरभि, चांद देवी, अजमेर के राजेन्द्र और ड्राइवर धर्मचंद जैन की मौत हो गई। कंडक्टर की भी मौत हो गई। जो लोग झुलसे हैं उनमें से कुछ की पहचान हो पाई है। इनमें जयपुर की प्रियंका, अजमेर की निशा, ब्यावर की शकुंतला, अनौसी, भीलवाड़ा की शिल्पा बाफना, ब्यावर की सुनीता, जयपुर की सीमा, रितिका और शिल्पा शामिल हैं।

रास्ता भटकने की वजह से महेशपुरा गांव पहुंच गए
हादसा जालोर जिले से 7 किमी दूर महेशपुरा गांव में हुआ। जैन श्रद्धालु 2 बसों में शुक्रवार की रात ब्यावर से रवाना हुए थे। सभी जालाेर जिले के जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दर्शनों के बाद लौटते समय रास्ता भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए। गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय एक बस 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई और करंट फैलने से बस में आग लग गई।

आंखों-देखी: कंडक्टर तार हटा रहा था, इसी दौरान करंट फैल गया
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे नाकोड़ा के बाद मांडोली में दर्शन करने गए थे। शनिवार देर शाम सभी जालोर शहर पहुंच गए। यहां खाना खाने के बाद उन्हें ब्यावर जाना था। गूगल मैप से ब्यावर का रास्ता देखते हुए बस आगे बढ़ रही थी। गलती से बस महेशपुरा गांव पहुंच गई। गांव की गली में 11 केवी की लाइन काफी नीचे थी। कंडक्टर हाइटेंशन लाइन की ऊंचाई देखने के लिए बस पर चढ़ गया और तार को हटाने लगा, इसी दौरान बस में करंट फैल गया और आग लग गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.