Covid 19: जैसलमेर में रखे जाएंगे ईरान से लौटे भारतीय, आज पहुंचेगा पहला दल

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (CoronaVirus) से पहली मृत्यु की गुरुवार को पुष्टि हुई है. देश में फिलहाल 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं

0 1,000,157

जयपुर. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के महामारी घोषित होने के बीच ईरान (Iran) से निकालकर लाए जा रहे करीब 350 भारतीयों को जैसलमेर में भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा तैयार विशेष पृथक केंद्र में रखा जाएगा. सेना के प्रवक्ता (राजस्थान) कर्नल सोमित घोष ने बताया कि ईरान से लाए जाने वाले करीब 120 भारतीयों का पहला दल शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचेगा.

उन्होंने बताया, ‘ईरान से लगभग 120 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान 13 मार्च को जैसलमेर पहुंच रहा है. उन्हें जैसलमेर में सेना द्वारा तैयार पृथक केंद्र में रखा जाएगा.’ इन भारतीयों की जांच हवाई अड्डे पर की जाएगी इसके बाद स्थानीय प्रशासन इन्हें विशेष पृथक केंद्र में रखेगा.

प्रवक्ता ने बताया कि ईरान से लगभग 250 लोगों का एक और दल 15 मार्च को जैसलमेर पहुंचेगा. उल्लेखनीय है कि सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रशासन की मदद के लिए राजस्थान में जैसलमेर के साथ साथ जोधपुर व सूरतगढ़ में भी विशेष पृथक केंद्र स्थापित किया है.

ईरान में 429 लोगों की मौत
ईरान में कोरोना वायरस के कारण 75 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. ईरान ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश में पिछले माह इस बीमारी से पहली मौत की घोषणा के बाद पिछले तीन हफ्तों में यह किसी एक दिन में हुईं सर्वाधिक मौते हैं. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपौर ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले 24 घंटों में 1,075 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं… जिसके कारण संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,075 हो गई है.’

भारत में हुई एक मौत, 74 संक्रमित
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मृत्यु की गुरुवार को पुष्टि हुई है. वहीं, देश में फिलहाल 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सहित कुछ अन्य जगहों पर स्कूल, कॉलेज तथा सिनेमाघर बंद करने के आपात उपाय किये गए हैं.

कर्नाटक का था बुजुर्ग
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्नाटक में कलबुर्गी के रहने वाले 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से होने की पुष्टि की है. व्यक्ति के पहले से वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. उसकी मृत्यु मंगलवार की रात हुई. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि हाल ही में सउदी अरब से लौटे व्यक्ति के नमूनों की जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

नोडल अधिकारी नियुक्‍त
कोरोना वायरस फैलने के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न देशों से भारतीयों को बाहर निकालने की सरकार की योजना के बीच विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि वापस लाने का यह मतलब नहीं है कि हर किसी को लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनकी जांच निगेटिव पायी जाएगी उन्हें पहले वापस लाया जाएगा. मंत्रालय ने दूसरे देशों में रह रहे नागरिकों को वही रहने के लिए कहा है. यह बयान एमईए के अतिरिक्त सचिव डी. रवि ने दिया जिन्हें कोरोना वायरस से निपटने के लिए समन्वय प्रयासों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

इटली में रुक नहीं रहा कोरोना का कहर, 1000 से पार हुआ मरने वालों का आंकड़ा

इटली में कोरानावायरस का खौफनाक कहर देखने को मिल रहा है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस देश में ये बीमारी काबू में नहीं आ रही है. इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में इटली में इस बीमारी से 189 लोगों की मौत हुई है. इटली में मात्र दो हफ्ते के भीतर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1016 हो गई है.

इटली में 189 मरे

इटली में अब मृतकों का आंकड़ा सिर्फ चीन से कम है. बुधवार और गुरुवार को इटली में कोरोनावायरस से 189 मौतें हुई, ये आंकड़ा इटली के एक दिन के रिकॉर्ड 196 से कुछ ही कम है. इटली में कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या 2313 से बढ़कर 2651 हो गई है.

इधर दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है. साथ ही कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों की मौत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उपचार के लिए एकांतवास में रहे 45 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या कुल 333 हो गई है.

अबतक 4687 लोगों की मौत

दिसंबर 2019 में शुरू हुए कोरोना से अबतक दुनिया में 1 लाख 27 हजार 70 मरीज सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से 4687 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस का कहर दुनिया के 115 देशों में देखने को मिल रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.