गुर्जर आरक्षण आंदोलन: रासुका लगाने की तैयारी में गहलोत सरकार, जयपुर सहित इन इलाकों में रहेगा इंटरनेट बंद

Gujjar Reservation Movement: 1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर राजस्थान में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सरकार ने जयपुर की कुछ तहसीलों में 30 अक्टूबर की शाम से 31 अक्टूबर की शाम तक इंटरनेट सेवा बंद (Internet Service Down) रखने का फैसला लिया है.

0 1,000,335

जयपुर. 1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन (Gujjar Reservation Movement:) के मद्देनजर राजस्थान में प्रशासन अलर्ट के मोड़ पर आ गया है. जयपुर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने शुक्रवार को एक अहम आदेश जारी कर जयपुर जिले की कोटपूतली पावटा शाहपुरा विराटनगर जमवारामगढ़ तहसील में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार 30 अक्टूबर शाम 6:00 से 31 अक्टूबर शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. गुर्जर बाहुल्य इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले संभागीय आयुक्त ने भरतपुर और करौली में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी किए थे.

गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन भी अपनी तैयारी पुख्ती कर रही है. गृह सचिव कलेक्टर और एसपी से  पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. गृह सचिव एनएल मीणा ने करौली, भरतपुर , सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर से हालातों का फ़ीडबैक लिया है. गृह सचिव ने कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही गृह सचिव ने क्लेक्टर और एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदलोन के मद्देनजर राजस्थान की गहलोत सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. गुर्जर बाहुल्य जिलों के कलेक्टर की मांग पर राज्य सरकार रासुका लगा  सकती है. मालूम हो कि रासुका का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाने के लिए किया जाता है. इसमें हिरासत में लिए व्यक्ति को अधिकमत एक साल जेल में रखा जा सकता है. फिलहाल, गृहविभाग को कलेक्टरों के प्रसाव का इंतजार है.

ANI ने ये ट्वीट किया है

ये जिले हैं गुर्जर बाहुल्य

राजस्थान में गुर्जर बाहुल्य जिलों में करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और धौलपुर जिला शामिल है. भीलवाड़ा का आसींद और सीकर का नीम का थाना तथा झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में भी गुर्जर समाज का बाहुल्य है. हाड़ौती संभाग में भी गुर्जर समाज की अच्छी खासी तादाद है. गुरुवार को दौसा के आभानेरी में गुर्जर समाज के नेताओं की हुई बैठक में इस बात के संकेत दे दिये गये थे कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर स्थित पीलूपुरा में जाम किया जाएगा तो अन्य नेता दौसा में आगरा-बीकानेर राजमार्ग पर स्थित सिकंदरा चौराहा पर सड़क मार्ग जाम करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.