राजस्थान के बूंदी में बारातियों से भरी बस मेज नदी में गिरी, 18 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बूंदी (bundi) जिले में एक बस मेज नदी (mej river) में जा गिरी. लाखेरी थाना इलाके में हुए इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 20 से अधिक लोगों को नदी से रेस्क्यू किया जा रहा है.

0 1,000,177

बूंदी. राजस्थान के बूंदी (bundi) जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पापडी गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस मेज नदी (mej river) में जा गिरी. लाखेरी थाना इलाके में हुए इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को नदी से रेस्क्यू किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कोटा के दादीबाड़ी से एक परिवार के लोग शादी समारोह (मायरा भरने) में शामिल होने सवाई माधोपुर जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया. यहां पापड़ी गांव के पास कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी (bus falls into river). प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस का आगे का टायर निकले के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी.

bundi, bus falls into mej river

हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है.
शादी समारोह में  शामिल होने लोग बस में सवार होकर सवाई माधोपुर जा रहे थे. बस के नदी में गिरने के बाद एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है. अब तक 12-13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

— अंतरसिंह नेहरा, जिला कलेक्टर, बूंदी

भांजी की शादी में मायरा लेकर जा हा था मुरारी का परिवार
जानकारी के अनुसार बस में कोटा के मुरारी लाल धोबी अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जा रहे थे. वहां उनकी भांजी की शादी थी और वो मायरा लेकर परिजनों और करीबियों के साथ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.