डाकिया के घर से मिली 10 बोरियां जिनमें भरे थे एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक और चिट्ठियां

राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डाक विभाग का एक डाकिया पिछले एक साल से डाक नहीं बांट रहा था और अपने घर पर बोरों में भर कर रख देता था.

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डाक विभाग का एक डाकिया पिछले एक साल से डाक नहीं बांट रहा था और अपने घर पर बोरों में भर कर रख देता था. उसकी इस हरकत के कारण हजारों लोगों को बहुत नुकसान भी हो गया.उसके घर से 10 बोरों में भरे एटीएम कार्ड, चेक बुक, शादी के कार्ड और शोक संदेश मिले हैं. पिछले लंबे वक्त से लोग शिकायत कर रहे थे कि उन्हें डाक नहीं मिल पा रही है. इस पर बार बार डाकिया राजकुमार से जवाब मांगा जाता था लेकिन हर बार वो बच निकलता था.

अब जब शिकायत उच्च स्तर तक पहुची तो जांच शुरु की गई. इस जांच टीम में डाक विभाग के आला अधिकारी भी शामिल थे. ये जांच टीम जब डाकिया राजकुमार के घर पहुंचे तो वहां उन्हें 10 बोरियों में भरी चिट्ठियां, एटीएम कार्ड, सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र और पैन कार्ड आदि मिले.इस सब सामान को देख कर जांच टीम हैरान रह गई. राजकुमार से उन्होंने पूछताछ भी की लेकिन उसने जवाब देने से इंकार कर दिया. उसे निलंबित कर दिया गया है. पता चला है कि वो रोजाना शिवबाड़ी पोस्ट ऑफिस से डाक बांटने के लिए ले जाता था लेकिन अपने घर पर जमा कर लेता था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.