Rajasthan Political Crisis: BJP नेता ने भंवर लाल से कहा- ‘सचिन जी को कह दियो…’ यहां पढ़ें Audio Tape की पूरी ट्रांसक्रिप्ट

Rajasthan Political Crisis: कथित आडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस का दावा है कि ये आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा (Bahnwar Lal Sharma), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekawat) व भाजपा नेता संजय जैन (Sanjay Jain) की हैं और इसमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है.

0 998,997
जयपुर. Rajasthan Political Crisis:  राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की आंतरिक कलह और पदों के बंटवारे पर नेताओं के बीच नाराजगी में अब नया मोड़ आ गया है. राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा (Bahnwar Lal Sharma), गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekawat) व भाजपा नेता संजय जैन (Sanjay Jain) की है जिनमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है.

कांग्रेस ने विधायक भंवरलाल की प्राथमिक सदस्यता निलंबित भी कर दी है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने विधायकों की खरीद फरोख्त के जरिए राजस्थान की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश के आरोपों में दो और प्राथमिकियां शुक्रवार को दर्ज कीं. ये प्राथमिकियां कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) की शिकायत पर दर्ज की गयी हैं.

दूसरी ओर इसी मामले में कांग्रेस के आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस जिस कथित ऑडियो के हवाले से उनके ऊपर आरोप लगा रही है, उसमें उनकी आवाज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं. शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. मैं हर जांच के लिए तैयार हूं.’

हां साहब बात करवाइए
भंवरलाल– हैलो
संजय जैन– हां ठीक है साहब, बढ़िया हुआ, सारी बातचीत हो गई, एकदम खुल गया और ईब कोई शंका कोनी
भंवरलाल– हां जी, अब ये है कि तीर भिड़ा दिए हैं अपने ने
संजय जैन– हां ठीक है
भंवरलाल- सरकार तो रहणी कोनी, बर्खास्त करनी पड़ेगी
संजय जैन– हां वो तो ठीक है पर वो एक बार संख्या बल देख लेना। हमने आज ही प्रोग्राम किए हैं बुक, पहुंचिए आप
भंवरलाल- हां, ठीक है
संजय जैन- तुरंत है जे (जो) की व्यवस्था मैं आपने बताई दी, मेरे जिम्मे है, आपकी और गिरधारी की
भंवरलाल- ठीक है
संजय जैन- और मैंने साहब को मैं कह दियो कि सचिन जी की तरफ से वा लिस्ट में कोनी आवै. बात बढ़िया रहेगी. आपकी बात गोपनीय रहेगी. जिहयां चाहवै मैं करवा रहा हूं
भंवरलाल- अमाउंट की बात हो गई न
संजय जैन- हां त्हाने कल कही थी, वा बात एकदम खरी है
भंवरलाल- ठीक है
संजय जैन- त्हारी उम्र का पूरा ख्याल रखा जाएगा, एकदम चिंता मत करो
भंवरलाल- सबसे वरिष्ठ मैं ही हूं सात बार को
संजय जैन- हां, चिंता न करो
भंवरलाल- ठीक है
संजय जैन- चेतन डूडी और बलवान पूनिया का प्रयास और कर लो
भंवरलाल- चेतन डूडी भी आसी, बलवान पूनिया भी आसी, हो सकता है रिछपाल जी का लड़का भी आ जावे
संजय जैन- फिर तो बहुत ही बढ़िया हो जाएगा
भंवरलाल- हां लग रहा हूं मैं
संजय जैन- ठीक है

ऑडियो टेप 2- कांग्रेस द्वारा जारी ट्रांसक्रिप्ट में दावा किया गया है कि इसमें भंवर लाल, संजय जैन औ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हैं.
कॉल स्टार्ट- हैलो,लो बात करो
भंवरलाल- हां बोलो
संजय जैन- अकेले ही हो ना
भंवरलाल- हां
संजय जैन – ठीक है, दो तीन दिन दिन में जल्दी ही संख्या पूरी हो जाएगी, 30वां संख्या जल्दी दो तीन दिन में पूरी हो जाएगी.
भंवरलाल- होने वाली है
संजय जैन- टूट सकै, ईब टाईम लागे कोनी
भंवरलाल– हां, दो जगह हमारी भी बात हुई है उधर
संजय जैन – हां तो उस परिस्थिति में तुम्हारा मैंने साहब को बता दिया है कि दो जनें हैं जो बहुत हैजिटेशन कर रहे हैं. उनकी डायरेक्ट आप से बात है. वो जो डिटेल देंगे, वहां वो काम है, वो तुरंत प्रभाव से होना चाहिए. वो बोले, संजय भाई आपने बता दिया कहीं कोई दिक्कत नहीं है, तुरंत काम होगा.
भंवरलाल- ये है
संजय जैन – एक तो मैं आपको जानकारी पूरी दे रहा हूं. अपनी बात सारी हो रक्खी है.
भंवरलाल- हां
संजय जैन – तो अब सचिन जी जो लिस्ट देंगे, तो आप भी कह देना की मेरे हिसाब से बात हो रखी है, मेरा नाम मत लेना
भंवरलाल- हां, कह दूंगा
संजय जैन – क्योंकि बात क्रॉस नहीं होनी चाहिए
भंवरलाल- हां, कह दूंगा
संजय जैन – और एक अब गिरधारी जी का. रात नै, मेरी बहुत बात हुई. मैं त्हानै विश्वास में बात बताऊं कोनी, लेकिन ये म्हारी बात समझो. मैं आज तक जै राजनीति करी है, मैं म्हारे हिसाब तूँ करी है और आज मैं आया हूं, तो मेरे हिसाब सूं आया हूं. ऐ बात जो मैंने थारे पे विश्वास है, थारे तक ही रह ज्यागी. थे जाणि या मैं जाणि. तो वे बहुत ज्यादा है, जो घबराहट महसूस कर रहा है
भंवरलाल- ना, ना, कोनी (घबराहट) करनी
संजय जैन – दोनों हो जका (जो), मेरे जिम्मे हो. थे कोई दिक्कत कोनी देणा. थे सचिन जी को कह दियो कि लिस्ट में नाम कोणि देना.
भंवरलाल- अगर दिन में संभव हो तो गजेंद्र जी से बात और करवा देना
संजय जैन – बोलो तो अभी करवा दूं
भंवरलाल- हां, करवा दो
संजय जैन – बात करवा देता हूं और एक त्हाने जानकारी और दे दूं गिरधारी जी ने कहा कि मुझे एक बार गांव और जाना है. मैंने कहा अभी पांच सात दिन मत जाओ.
भंवरलाल- नहीं अभी दो तीन तो जाना कोनी
संजय जैन – उनका अब बिल्कुल एकदम ध्यान रखो और त्हाने कहीं कोणि जाणो. अभी चार-पांच दिन उनका थोड़ा ध्यान रखो.
भंवरलाल- मैं एक बार बात कर लेता हूं. अभी ये है कि मेरे पास बड़े बड़े ऑफर आने लग गए हैं रणदीप सुरजेवाला का, सीएम का कि तुम्हें पद मिलेगा. मैंने कहा कि कहीं भी रख दो,मैं निकल गया तो निकल गया.
संजय जैन – हां सही बात है. कल आपने बहुत बड़ी बात कही है. जो बात सो हो गई जिस पर गर्दन कट सकती है.
भंवरलाल- हां, जां कोनी सकां
संजय जैन – हां, तो ठीक है, आपणी बात हो गई. दो लोगों की. आप अपने हिसाब से देख लेना. सचिन जी को कह दियो और अभी आप चालू रखो मैं बात करवाता हूं साहब.

(गजेंद्र सिंह शेखावत) से कॉल पैच की गई
गजेंद्र सिंह शेखावत- हैलो
भंवरलाल- हां जी
गजेंद्र– गजेंद्र सिंह अर्ज कर रहा हूं महाराज
भंवरलाल– ओहो, मैं उमर में बड़ा हूं तो आर्शीवाद दे दूं. विजयी भव, विजयी भव.
गजेंद्र– बिल्कुल साहब, आपके आर्शीवाद से विजयी होते हैं
भंवरलाल– सारा मामला, एक दो दिन में संख्या पूरी हो जाएगी
गजेंद्र– बस एक बार संख्या पूरी हो जाए, फिर हम यहां से भेज देंगे. अब तो क्या है कल मैंने भी संजय जी से बात की. अपने को 8-10 दिन तो इधर ही रहना है. राज तो 15 दिन तक बाड़े में तो रह नहीं सकता. जैसे ही लोगों को छोड़ देंगे लोग इधर आ जाएंगे.
भंवरलाल– ये बात मैं भी समझता हूं कि होटल से राज चालै कोनी
गजेंद्र- हां भंवरलाल- और संख्या बल है नहीं
गजेंद्र- हां, संख्याबल है कोनी
भंवरलाल- बाकी वो आपकी बात संजय से हो गई होगी आपकी
गजेंद्र- हूं, हूं, हूं
भंवरलाल- मेरा लिस्ट में नाम कोनी
गजेंद्र- हूं
भंवरलाल- मैंने उसको कह दिया है
गजेंद्र- हां वो मैं कर लूंगा
भंवरलाल- हां वो देख लेना, ठीक है
गजेंद्र- हां ठीक है हुकुम
भंवरलाल- हां ठीक है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.