जासूस मोनिका’ की पुलिस को चिट्ठी, कहा- धमाकों से दहल सकते हैं पंजाब, दिल्ली और अयोध्या; जांच शुरू
पुलिस को मिली एक चिट्ठी में कहा गया है कि पंजाब (Punjab) स्थित जालंधर(Jalandhar) का एक शख्स इन धमाकों का मास्टरमाइंड है और उसके साथ इसमें तीन सेना के जवान और पुलिसवाले शामिल हैं. कहा गया है कि यह चिट्ठी CRPF, ITBP, CISF को भी भेजी गई है.
चंडीगढ़. हरियाणा स्थित अंबाला(Ambala) के पुलिस अधिकारियों को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है जिसमें अलग-अलग तारीखों पर दिल्ली, अयोध्या, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और फिर पंजाब को बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी गई है. पत्र में लिखा है कि इस साजिश में 15 लोग शामिल हैं. चिट्ठी में पंजाब स्थित जालंधर निवासी राजेश वैश्य को इस पूरे प्लान का मास्टर माइंड बताया गया है. हालांकि चिट्ठी में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है वह बंद है. धमकी भरी चिट्ठी में दावा किया गया है कि यह सब करने के लिए पाकिस्तान से 25 करोड़ रुपए आए हैं. चिट्ठी लिखने वाले ने खुद की पहचान मोनिका जासूस बताई है.
इसमें लिखा गया है कि ‘इस आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए बिलासपुर का कपड़ा व्यावसायी शुभम, सेना से रिटायर बबलू, जय और प्रवीण शामिल हैं.’ चिट्ठी में इन तीनों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. चिट्ठी लिखने वाले ने दावा किया कि इसमें पुलिस के अधिकारी भी मिले हुए हैं और वह उनसे अपनी जान बचाकर भागी है. यह चिट्ठी मिलते ही खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी.
‘देश को बचाने के लिए जान भी दे सकती हूं’
इसमें लिखा गया है कि ‘अपने देश को बचाने के लिए जान भी दे सकती हूं. आप लोगों से विनती है कि इन्हें पकड़ लो नहीं तो यह लोग बम लगा देंगे. जय हिंद, जय भारत सर.’ इस मामले में एसपी अंबाला अभिषेक जोरवाल ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन के नाम से जो चिट्ठी भेजी गई है वह किसी की शरारत है. जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर किसी यमुनानगर के दुकानदार के हैं. फिर भी इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.