कोरोना के चलते पंजाब में आज रात से सरकारी और प्राईवेट बसें बन्द करने के आदेश

प्रदेश सरकार 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है, जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने की प्रस्ताव की पुष्टि तमाम बड़े धार्मिक स्थलों और मॉल्स वगैरह को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके

चंडीगढ़: कोरोना के कहर को रोकनो के लिए पंजाब में आज रात से सरकारी और प्राईवेट बसें को बंद कर दिया जाऐगा। ट्रांसपोर्ट मंत्री  सुलताना ने इसकी पुष्टि की है। पंजाब में आज रात से यानि 19 मार्च से सभी सरकारी और प्राईवेट बसें बंद रहेंगी। पंजाब की सड़कें पर कोई सरकारी या प्राईवेट बस नज़र नहीं आएगी। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस कारण यह फ़ैसला लिया है।

कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश में अन्य राज्यों से बसों की आवाजाही बंद करने का आदेश जारी किया है। गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक शुक्रवार से प्रदेश में बसें वगैरह नहीं चलेंगी, वहीं किसी भी एक जगह पर 20 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकते। इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। हालांकि इससे पहले प्रदेश के तमाम बड़े धार्मिक स्थलों और मॉल्स वगैरह को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। अमृतसर के हरिमंदिर साहिब में इसके उलट श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती दिखाई दे रही है।

मंत्रियों की बैठक में हुए ये फैसले

पंजाब में कोरोना वायरस के कारण दहशत के मद्देनजर पंजाब सरकार ने गुरुवार को बड़े फैसले किए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए पंजाब कैबिनेट की बैठक में राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित करने का फैसला किया। साथ ही सार्वजन‍िक परिवहन भी बंद करने पर विचार किया गया। संभावना है कि शुक्रवार से पूरे राज्य में सरकारी और निजी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। राज्य में सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। मंत्रियों की बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि लोगों को घरों में रहने के लिए तैयार करना होगा। इसके अलावा सचिवों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक कामकाज बंद किए जाएंगे। पंजाब में सभी कमिश्नर, डीसी और एसएसपी को अपना स्टेशन न छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।

कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव

प्रदेश सरकार लगभग 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है। पुष्टि करते हुए प्रदेश के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर की जेलों में बंद कैदियों के बारे में लिए स्वत: संज्ञान के बाद इस मुद्दे पर विचार शुरू किया है।

विदेश से आए दो लोगों की मौत, एक ने की आत्महत्या

सिडनी से आए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नवांशहर जिले के कस्बा बलाचौर निवासी युवक ने आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट पर उसे प्रारंभिक जांच में बुखार मिला तो तुरंत आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसी बीच नौजवान ने बाहर भेजने का दबाव बनाया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो वह अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूद गया।

इसी तरह 12 दिन पहले जर्मनी से वाया इटली लौटे नवांशहर जिले के गांव पठलावा पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग बलदेव सिंह की बुधवार सुबह मौत हो गई। वह दिल का मरीज था और सेहत विभाग द्वारा जारी विदेश से लौटे लोगों की घर में ही की जा रही निगरानी वाली लिस्ट में था।

प्रदेश में सिर्फ एक केस पॉजिटिव

पंजाब सरकार की तरफ से सांझा की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1187 संदिग्ध लोग सामने आए। इनमें से 14 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए, जबकि चैकअप के बाद ऐहतियात के तौर पर 1173 घरों में ही निगरानी में रखा गया है। अभी तक प्रदेश में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक चौंकाने वाला पहलू यह भी है प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस के संक्रमण के संदिग्ध लोग लापता भी हैं। अकेले लुधियाना जिले में 167 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है।

पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से हड़कंप की हालत है। राज्‍य में COVID-19 के सात नए संदिग्‍ध मामले मिले हैं। Corona virus के मद्देनजर पंजाब और चंडीगढ़ में स्‍कूल, कॉलेज और विश्‍वविद्यालयों के बाद तकनीकी शिक्षण संस्‍थान और आइटीआइ भी बंद कर दिए  हैं। ये 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने सभी सिनेमा हॉल, जिम और स्विमिंग पूल भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। राज्य में इस अवधि के दौरान कोई भी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। इसके साथ ही चंडीगढ़ का पंजाब विश्‍वविद्यालय (PU) को भी बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि पीयू के हॉस्‍टल भी खाली कराए जाने का भी फैसला किया गया है।

पंजाब में Covid-19 के सात नए संदिग्‍ध मामले सामने आए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार को पहुंचे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया और उनके सैंपल लिए गए। इनमें दो पेरिस, दो जर्मनी और एक दुबई से लौटा है। इनमें एक महिला है। इसके अलावा अमेरिका से लौटे होशियारपुर व फरीदकोट के एक-एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.