पंजाब: कैप्टन अमरिंदर बोले- अभी तो मैं जवान हूं, जरूर लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव

कांग्रेस पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा, 'पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं. एक टीम होने के नाते हम साथ में काम करते हैं. हमारे बीच कुछ भी निजी परेशानी नहीं है.'

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder) ने अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने की इच्छा जाहिर की है. एक सवाल के जवाब में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर अगला विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. मैं इसके लिए अभी काफी जवान हूं. पार्टी के लिए काम कर सकता हूं.’

सरकार के तीन साल पूरे होने पर मीडिया को ब्रीफिंग देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं अभी काफी जवान हूं. क्या आपको लगता है कि मैं इतना बूढ़ा हो चुका हूं कि चुनाव नहीं लड़ सकता? अगर आपको यही लगता है तो ऐसा नहीं है.पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं. एक टीम होने के नाते हम साथ में काम करते हैं. हमारे बीच कुछ भी निजी परेशानी नहीं है.’

वहीं, मध्य प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक संकट पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘इस पर मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता. इस मामले पर जो भी कहना है कांग्रेस पार्टी को कहना है.’

जो लक्ष्य लेकर कांग्रेस सत्ता में आई थी, वह अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी कई काम करने बाकी हैं। अगले 2 साल में हम उस लक्ष्य को पूरा करेंगे। 2022 विस चुनाव की बात है तो मैं जरूर लड़ूंगा और जीतेंगे। सरकार के 3 साल के मौके पर भास्कर के सुखबीर बाजवा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से बातचीत की।

पंजाब की आर्थिक हालत पर कैप्टन ने कहा कि आर्थिक संकट से उभरना बड़ी चुनौती थी। फाइनेंशियल क्राइसिस हमें अकाली-भाजपा सरकार से विरासत में मिला। जिससे काम प्रभावित हुए। अब सब ट्रैक पर है। अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। हमारी नीतियों ने निवेश व उद्योग को पंजाब में वापसी में मदद की है। अगले 2 साल में इसे और मजबूत करेंगे। कृषि संकट से बाहर निकालने व युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने को सूबे में उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है। इसे जल्द पूरा करेंगे। पंजाब के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में कुल 424 वादे थे। 225 को पूरा कर दिया है। 96 वादे आंशिक रूप से निपटाए जा चुके हैं और उन पर काम कर रहे हैं। केवल 103 वादे बचे हैं। इन्हें कार्यकाल पूरा करने से बहुत पहले पूरा कर लेंगे। सोमवार को मैं अपने अगले 2 सालों की रणनीति का पूरा खुलासा करूंगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.