पंजाब का यह जिला हुआ कोरोना फ्री, नांदेड़ से वापस लाए जाएंगे 2 हजार श्रद्धालु

एसबीएस नगर पंजाब (punjab) का पहला जिला था, जहां राज्‍य में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से पहली मौत हुई थी. लेकिन अब सभी 18 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है. इस बीच देश के 170 जिले कोरोना हॉटस्‍पॉट (Covid 19 hotspot) के तौर पर चिह्नित किए गए हैं. इन जिलों में शामिल पंजाब (Punjab) का एसबीएस नगर (SBS Nagar) जिला अब कोरोना फ्री बन गया है. यहां 18 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. बुधवार को यहां आखिरी मरीज भी स्‍वस्‍थ हो गया.

एसबीएस नगर पंजाब का पहला जिला था, जहां राज्‍य में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी. लेकिन अब सभी 18 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं. अब यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है. सभी 18 मरीजों को एसबीएस नगर के जिला अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है.

दूसरी ओर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्‍ट्र के नांदेड़ में फंसे पंजाब के करीब 2 हजार श्रद्धालुओं को वापस घर लाने की मांग स्‍वीकार कर ली है. मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह से इस मामले में बातचीत में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि इसके लिए केंद्र की अनुमति की जरूरत होगी.

वहीं 19 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा हजूर साहिब में फंसे करीब 2,000 तीर्थयात्रियों को पंजाब वापस लाया जाएगा. वहां फंसे तीर्थ यात्रियों की पुकार सुनकर उसपर साथ मिलकर काम करने के लिए कौर ने केन्द्र और महाराष्ट्र की सरकारों को धन्यवाद दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.