चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के पटियाला जिले में रविवार को निहंगों के एक समूह ने पुलिस पर हमला किया और तलवार से एएसआई हरजीत सिंह (Harjeet Singh) का हाथ काट दिया. गंभीर अवस्था में एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद ASI के हाथ को जोड़ दिया गया. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बताया कि हरजीत सिंह के हाथ को ठीक करने के लिए पीजीआई में 7.30 घंटे की लंबी सर्जरी चली.
सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा, ‘मैं डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की पूरी टीम को उनके इस कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं और एएसआई हरजीत सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.’ बता दें कि पंजाब के पटियाला (Patiala) की बड़ी सब्जी मंडी सनौर रोड पर रविवार सुबह पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सात में से पांच वे लोग हैं जो रविवार तड़के पटियाला की सब्जी मंडी के बाहर हुए हमले में शामिल थे. गौरतलब बै कि निहंग वेषधारी इन लोगों ने पुलिस की टीम पर तलवार से हमला कर दिया था.
I am happy to share that a 7 1/2 hour long surgery has been successfully completed in PGI to repair the severed wrist of ASI Harjeet Singh. I thank the entire team of doctors and support staff for their painstaking effort. Wishing ASI Harjeet Singh a speedy recovery: Punjab CM https://t.co/6caUbUSdES
— ANI (@ANI) April 12, 2020
डॉक्टर ने कहा- अगल 24 घंटे अहम
वहीं, एएसआई हरजीत सिंह का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर रमेश शर्मा ने न्यूज़ 18 से फोन पर बात की. डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी ठीक हुई, लेकिन उनके लिए अगले 24 घंटे अहम हैं. डॉक्टर रमेश प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड हैं. उन्होंने बताया कि हमारी टीम के लिए ये कठिन था, क्योंकि तलवार से कटने के बाद हाथ अलग हो गया था और घटना के 4 से 5 घंटे के भीतर कटा हुआ अंग जोड़ा जा सकता है. यही हमारे लिए अच्छी बात रही. क्योंकि एएसआई को जल्दी ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया,.
सीएम ने कहा- दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने हमले की कड़ी निंदा की थी और चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार की जांच के लिए 23 मार्च से राज्य में लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. बता दें कि हमला करने वालों के पास से पुलिस को पेट्रोल बम और धारदार हथियार भी मिले हैं.
गुरुद्वारे में छुपे थे आरोपी
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस टीम पर तलवारों से हमला करने वाले लोग नजदीक के ही एक स्थानीय गुरुद्वारे में जा छुपे थे. ऐसे में पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो को भेजा गया. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों को पकड़ने के लिए गुरुद्वारे में प्रवेश करते समय पुलिस ने सिख मर्यादाओं का पूरी तरह पालन किया. ताजा जानकारी के मुताबिक तीन हमलावरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिसवालों पर लगातार हो रहे हैं हमले
पंजाब में पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों का पालन करवा रही पुलिस टीमों पर हमले के 3 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे पहले शनिवार को पंजाब के पटियाला में एक साइकिल सवार को जब पुलिस ने रोका तो उसने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद पंजाब के संगरूर के भवानीगढ़ में एक बुजुर्ग को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के नियम के बारे में जब पुलिस ने टोका तो उस बुजुर्ग के परिवार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.तीसरी घटना रविवार सुबह की है जब सब्जी मंडी में बिना कर्फ्यू पास जबरन घुस रहे कुछ लोगों को पुलिस टीम ने रोका तो इन लोगों ने तलवारों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.