लॉकडाउन में ढील पर बोले अमरिंदर सिंह, ‘अगले 25 से 30 दिन होंगे काफी महत्वपूर्ण’

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने पुलिस को कोविड-19 (Covid 19) सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है.

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने मंगलवार को कहा कि पाबंदियों में ढील और अर्थव्यवस्था को खोलने के मद्देनजर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अगले 25 से 30 दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे. सिंह ने पुलिस को सामाजिक मेलजोल से दूरी और मास्क पहनने समेत कोविड-19 सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है.

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘अर्थव्यवस्था को अचानक फिर से खोलने और 55 दिन के कर्फ्यू बाद कार्यालयी और वाणिज्यिक गतिविधियां फिर से शुरू होने से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अगले 25 से 30 दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं.’

उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा, ‘हम पिछले 55 दिन में आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों से मिले सभी लाभों को खोना नहीं चाहते. साथ ही हम पंजाब के लोगों द्वारा किए गए बलिदान को अपनी ओर से की गई किसी भी चूक से बर्बाद नहीं होने दे सकते.’

पिछले हफ्ते, सिंह ने घोषणा की थी कि पंजाब में 18 मई से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा, जबकि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य ने गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में कई तरह की ढील देने की अनुमति दी है. इसके तहत स्थानीय बसों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करना भी शामिल है.

पंजाब में कर्फ्यू से रोजाना 112 करोड़ और शराब से हर दिन में 15 करोड़ रुपए का हुआ घाटा

चंडीगढ़. कोरोना संक्रमण के चलते सूबे में कर्फ्यू और लॉकडाउन से मार्च-अप्रैल में 4,256 करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान हुआ है। अर्थव्यवस्था का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सूबा सरकार को कर्फ्यू के दौरान हर रोज राजस्व के रूप में 112 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। अप्रैल में यह नुकसान 3,360 करोड़ रुपए रहा है। अधिकारियों के मुताबिक कर्फ्यू के दौरान अकेले शराब से ही हर रोज 15 करोड़ का नुकसान हुआ।

मार्च में केवल 8 दिनों में ही सरकार को 895.99 करोड़ रुपए का रेवेन्यु लॉस हुआ। इनमें शराब के रूप में मिलने वाले 138.93 करोड़, मोटर व्हीकल टैक्स के तौर पर 52.8 करोड़, स्टांप ड्यूटी से 58.4 करोड़ रुपए, पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट का 124 करोड़, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से 64.8 नाॅन टैक्स रेवन्यू 104.53 करोड़ एवं जीएसटी के रूप में मिलने वाले 352.53 करोड़ रुपए शामिल हैं। अप्रैल में आंकड़ा 3360 करोड़ रुपए का रहा। केंद्र से जीएसटी का 4365.37 करोड़ रुपए भुगतान बाकी है। सरकार शराब पर कोविड सेस लगा सकती है।

पावर काॅरपोरेशन को भी रोज 30 करोड़ का लॉस

कर्फ्यू से पंजाब में उद्योग एवं दूसरे काम धंधे बंद होने से बिजली की खपत कम हुई। इससे पावर काॅरपोरेशन को 900 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। उद्योग चालू होने तक बोर्ड को हर रोज लगभग 30 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

कोविड सेस लगाने  को कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार

सरकार ने भी कोविड सेस लगाए जाने को लेकर एक कमेटी का गठन कर रखा है। लेकिन अभी इस कमेटी की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिसके बाद पंजाब सरकार को भी 30-40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व अर्जित होने की उम्मीद है।

शराब फैक्ट्रियों में शराब के स्टॉक की महीने में दो बार हाेगी चेकिंग

पंजाब में शराब की तस्करी को लेकर अब एक्साइज विभाग सख्त हो गया है। विभाग के उच्च अधिकारियों ने मीटिंग कर फैसला किया है कि दूसरे राज्यों से आने वाली शराब के अलावा सूबे की शराब की फैक्ट्रियों पर भी नजर रखने को कहा गया है। अब जिला स्तर पर एक्साइज विभाग के अधिकारी अपने इलाके की शराब की फैक्टरी और गोदामों की चेकिंग करेंगे। ताकि यह पता लगाया जा सकें कि किस गोदाम या शराब की फैक्टरी से कितनी शराब निकली है और कौन कौन सी जगह पर गई है। इसके अलावा इंटर स्टेट बार्डर पर भी नजर रहेगी।

सीसीटीवी व बार कोड लगाने की करेंगे चेकिंग

विभाग ने शराब फैक्टरियों  को आदेश दिए हैं कि सीसीटीवी लगवाएं। शराब की हर बोतल पर बारकोड जरूरी है। शराब एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले वाहन पर फास्ट टैग लगाना भी अनिवार्य है। शराब तस्करी रोकने को हर महीने अधिकारियों के काम का होगा रिव्यू साथ में देखा जाएगा कि किस इलाके  के अफसर ने कितनी अवैध शराब पकड़ी और कितनी बार मौके पर जाकर चेकिंग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.