वहीं, बात कोरोना संक्रमित मरीजों की जाए तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 1048 नए केस सामने आए हैं. इनमें लुधियाना में 181, पटियाला में 155 और जालंधर में 154 लोग संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक जो लोग ज्यादा प्रभावित हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जिन लोगों में सामान्य लक्षण दिखे हैं उन्हें घर में क्वारंटाइन किया गया है.
घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ज्यादा केस
आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना केस उन इलाकों में आ रहे हैं जहां पर घनी आबादी है. लुधियाना घनी आबादी वाला शहर है. इस कारण यहां पर पॉजिटिव केस भी ज्यादा आ रहे हैं.