Punjab/अमृतसर: एसजीपीसी टास्क फोर्स और सत्‍कार कमेटी के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

Amritsar Clash broke out between SGPC task force and Satkar Committee: एसजीपीसी के महासचिव हरजिंदर सिंह धामी ने बताया, 'उन्होंने हमारे आदमियों पर तलवारों से हमला किया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और दो लोग गंभीर हैं. हमारे लोगों के पास न तो तलवारें थीं और न ही लाठी.'

अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टास्क फोर्स (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee task force) और गुरु ग्रंथ साहिब सत्‍कार कमेटी (Guru Granth Sahib Satkar Committee) के बीच शनिवार को झड़प हो गई. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब हुए 328 स्‍वरूपों को लेकर एसजीपीसी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर दोनों संकठनों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं.

सिख संगठन पिछले 40 दिनों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता 328 पावन स्वरूपों के मामले के आरोपी एसजीपीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. आज भी इसी मांग को लेकर सिख संगठनों व एसजीपीसी टास्क फोर्स के बीच पहले धक्कामुक्की और मामला बढ़कर हिंसक झड़प तक पहुंच गया. इसके बाद वहां पर हवा में तलवारें लहराई गईं और सिख संगठनों के सदस्‍यों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया.

एसजीपीसी के महासचिव हरजिंदर सिंह धामी ने बताया, ‘उन्होंने हमारे आदमियों पर तलवारों से हमला किया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और दो लोग गंभीर हैं. हमारे लोगों के पास न तो तलवारें थीं और न ही लाठी. इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया. हम इस घटना की निंदा करते हैं और प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी करते हैं.’
Leave A Reply

Your email address will not be published.