चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मुलाकात की. पंजाब कैबिनेट में फेरबदल की संभावना के साथ आगामी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री ने सिद्धू को लंच के लिए आमंत्रित किया था. सिद्धू और कैप्टन की इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि कैप्टन आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में सिद्धू को जगह दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री और सिद्धू की इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने एक ट्वीट में कहा, यह एक जोशपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बैठक रही, जिसमें मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों और राष्ट्रीय हितों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा करते हुए एक घंटे से अधिक समय बिताया.
@capt_amarinder , @sherryontopp meet; discuss farmers' agitationhttps://t.co/3jlK55ZT1P
— The Tribune (@thetribunechd) November 25, 2020
कैप्टन को सिद्धू ने बताया छोटा भाई
मुख्यमंत्री ने पिछले साल मई में सिद्धू पर स्थानीय सरकार विभाग को सही तरीके से नहीं संभाल पाने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि इसके कारण 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शहरी इलाकों में खराब प्रदर्शन किया. इसके बाद से दोनों नेताओं के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था.