नई दिल्ली. दुनिया भर में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस (Corona Virus) दिनोंदिन विकराल रूप लेता जा रहा है. इससे विश्व में 1.10 लाख लोग संक्रमित हैं. इसके साथ ही भारत में इस जानलेवा संक्रमण के मामलों में भी सोमवार को बढ़ोतरी हुई है. देश में इससे संक्रमितों की संख्या 44 पहुंच गई है. सोमवार को कर्नाटक और पंजाब में इसके नए मामले सामने आए हैं.
पंजाब का पहला मामला
इटली से पिछले हफ्ते लौटे होशियारपुर के एक शख्स को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जो पंजाब में इस बीमारी का पहला मामला है. पंजाब के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने कहा, ‘एयर इंडिया की उड़ान से इटली के मिलान से अमृतसर लौटे शख्स की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च को दिल्ली के रास्ते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था.’
Ministry of Health and Family Welfare: One more case has been reported from Punjab. Thus, as of now there are 44 confirmed cases of #COVID19 in the country (3 positive cases from Kerala which are now discharged). #Coronavirus pic.twitter.com/fEcXqRj1Z9
— ANI (@ANI) March 9, 2020
Karnataka Medical Education Min Dr. K Sudhakar: The wife & child of Bengaluru Coronavirus patient have been quarantined. He returned to Bengaluru from the US on Mar 1, and developed symptoms on March 5. A colleague who was travelling with him has also been quarantined. pic.twitter.com/LWkAlVUVaM
— ANI (@ANI) March 9, 2020
कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. के सुधाकर के अनुसार बेंगलुरु के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उनके मुताबिक यह व्यक्ति अमेरिका की यात्रा कर चुका है. सुधाकर ने जानकारी दी है कि संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर है. इस व्यक्ति के साथ ही उसकी पत्नी और बच्चे को भी एहतियातन पृथक रखा गया है. व्यक्ति 1 मार्च को अमेरिका से लौटा है. उसमें 5 मार्च को संक्रमण के लक्षण शुरू हुए थे. उसके साथ अमेरिका की यात्रा पर गए उसके एक साथी को भी पृथक रखा गया है. इस व्यक्ति के संपर्क में 2,666 लोग आए थे. उनकी पहचान की जा रही है.
जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हुई है. जम्मू में अधिकारियों ने बताया कि उनका सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि एक अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार है.’ अधिकारी ने बताया कि इन दोनों का इटली, दक्षिण कोरिया और ईरान की यात्रा इतिहास है. ये दोनों वहां भर्ती होने के तुरन्त बाद बुधवार को अस्पताल के पृथक वार्ड से भाग गये थे लेकिन इस घटना के कुछ ही घंटों बाद ये वापस आ गये थे.