पंजाब में शख्‍स ने 5 दिन में 20 लोगों को किया कोरोना संक्रमित, 14 परिवार के लोग

यह मामला पंजाब (Punjab) के मोहाली जिले में डेरा बस्सी के जवाहरपुर गांव का है. यह गांव कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 22 मामले सामने के बाद कोविड-19 (Covid 19) का नया ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है. 24 घंटे में दो की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 120 तक पहुंचा; चंडीगढ़ के सेक्टर-16 हॉस्पिटल को सैनिटाइज किया गया

  • पंजाब में कोरोना से 10 लोगों की जान गई, 120 मरीजों में सबसे ज्यादा 37 मोहाली जिले के हैं
  • गेहूं की खरीद के दौरान भीड़ जमा न हो, इसके लिए मंडियों की संख्या दोगुनी की गई
  • मोहाली में अब तक सबसे ज्यादा 37 मरीज, पंचकूला में दो जमाती संक्रमित मिले

चंडीगढ़. देश-दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर चरम पर है. चीन (China) के वुहान (wuhan) से निकला कोरोना वायरस (Covid 19) अब दुनिया में फैल चुका है. भारत (India) में कोरोना वायरस का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) के एक गांव में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. आशंका जताई गई है कि यहां एक संक्रमित व्‍यक्ति के जरिये 20 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है. इन 20 लोगों में व्‍यक्ति के परिवार के भी 14 लोग शामिल हैं.

जवाहरपुर गांव का मामला

यह मामला पंजाब के मोहाली जिले में डेरा बस्सी के जवाहरपुर गांव का है. यह गांव कोरोना वायरस संक्रमण के 22 मामले सामने के बाद कोविड-19 का नया ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के लिहाज से मोहाली जिला पंजाब में सबसे ऊपर है और यहां अब तक 37 मामले सामने आ चुके हैं.

4 अप्रैल को हुआ था संक्रमित
मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘जवाहरपुर में एक और मामले की पुष्टि.’ बुधवार तक जवाहरपुर में कुल 21 मामले सामने आए थे. अधिकारियों ने कहा कि चार अप्रैल को गांव का 42 वर्षीय पंच संक्रमण की चपेट में आ गया था. उनके अनुसार इसके बाद से 20 और लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि गांव में सामने आए 21 मामलों में से 14 मामले पंच के परिवार से संबंधित हैं.

संपर्क में आए लोगों के नमूने ले रहे
मोहाली जिले में स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस रोगियों के संपर्क में आए लोगों के नमूने ले रहे हैं. जिला प्रशासन ने गांव के प्रवेश बिंदुओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. यह गांव दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है.

दयालन ने ट्वीट किया, “पड़ोसी गांवों में भी घर-घर सर्वे. 54 और नमूने लिए गए. मुकुंदपुर, देवी नगर और हरिपुर कुरहा गांवों को भी सील किया गया.” दयालन ने कहा कि अगर संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि होती है तो उसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आकस्मिक योजना तैयार की है.”

पंजाब में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई, 21 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए। पहली मौत बुधवार रात चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती रोपड़ के व्यक्ति की हुई। इन्हें डायबिटीज की शिकायत थी। जबकि दूसरी मौत गुरुवार जालंधर में हुई। यहां सिविल हॉस्पिटल में 59 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा। वह बीते दो दिन से वेंटीलेटर पर थे। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 120 है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए पंजाब में 18 दिन से कर्फ्यू लगा है। इस बीच, चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित हॉस्पिटल को सैनिटाइज किया गया ताकि वहां आ रहे मरीजों से दूसरों में संक्रमण न फैले।

ट्राईसिटी में तीन पॉजिटिव, इसमें पंचकूला में दो, दोनों जमाती

पंजाब में पहले नवांशहर कोरोना का एपिसेंटर था, वहीं अब यह मोहाली जिले में विस्थापित हो गया है। यहां अब कोरोना के 37 मरीज हैं, इनमें से 15 लोग तो अकेले जवाहरपुर गांव में हैं। गुरुवार को ट्राईसिटी के पंचकूला के दो केस सामने आए हैं। दोनों जमाती हैं और दोनों को नाडा साहिब के क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। एक की उम्र 18 साल है तो दूसरे 80 साल का है। वहीं, एक केस मोहाली के जवाहरपुर में मिला है। दूसरी ओर, फसल कटने के समय को देखते हुए राज्य सरकार 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करेगी। मंडियों में भीड़ न लगे, इसके लिए राज्य में मंडियों की संख्या दोगुनी की गई है। सभी मंडियां सैनिटाइज होंगी। गेट पर ही मास्क और सैनेटाइजर का इंतजाम किया जाएगा।

जालंधर: संक्रमित के अंतिम संस्कार का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

जालंधर में संंक्रमित के अंतिम संस्कार का श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि संक्रमण से मरे व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार यहां नहीं होने दिया जाएगा। क्योंकि, यह इलाका घनी आबादी है और लोगों को इससे खतरा हो सकता है। फिलहाल, मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

पंजाब में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई, 21 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए। पहली मौत बुधवार रात चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती रोपड़ के व्यक्ति की हुई। इन्हें डायबिटीज की शिकायत थी। जबकि दूसरी मौत गुरुवार जालंधर में हुई। यहां सिविल हॉस्पिटल में 59 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा। वह बीते दो दिन से वेंटीलेटर पर थे। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 120 है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए पंजाब में 18 दिन से कर्फ्यू लगा है। इस बीच, चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित हॉस्पिटल को सैनिटाइज किया गया ताकि वहां आ रहे मरीजों से दूसरों में संक्रमण न फैले।

ट्राईसिटी में तीन पॉजिटिव, इसमें पंचकूला में दो, दोनों जमाती

पंजाब में पहले नवांशहर कोरोना का एपिसेंटर था, वहीं अब यह मोहाली जिले में विस्थापित हो गया है। यहां अब कोरोना के 37 मरीज हैं, इनमें से 15 लोग तो अकेले जवाहरपुर गांव में हैं। गुरुवार को ट्राईसिटी के पंचकूला के दो केस सामने आए हैं। दोनों जमाती हैं और दोनों को नाडा साहिब के क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। एक की उम्र 18 साल है तो दूसरे 80 साल का है। वहीं, एक केस मोहाली के जवाहरपुर में मिला है। दूसरी ओर, फसल कटने के समय को देखते हुए राज्य सरकार 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करेगी। मंडियों में भीड़ न लगे, इसके लिए राज्य में मंडियों की संख्या दोगुनी की गई है। सभी मंडियां सैनिटाइज होंगी। गेट पर ही मास्क और सैनेटाइजर का इंतजाम किया जाएगा।

जालंधर: संक्रमित के अंतिम संस्कार का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

जालंधर में संंक्रमित के अंतिम संस्कार का श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि संक्रमण से मरे व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार यहां नहीं होने दिया जाएगा। क्योंकि, यह इलाका घनी आबादी है और लोगों को इससे खतरा हो सकता है। फिलहाल, मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

संक्रमित के अंतिम संस्कार का स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाया।

मोहाली: सड़क पर नोट पड़े होने की सूचना पुलिस को दी

मोहाली में गुरुवार सुबह एसएसपी आवास के पास सड़क पर 500, 100 व 50 रुपए के नोट बरामद हुए हैं। एएसआई सुरजीत ने बताया कि सड़क से करीब चार हजार रुपए बरामद हुए हैं, जिसे किसी राहगीर ने देखकर पुलिस को फोन किया था। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली जमात से लौटे एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक नोटों को थूक लगाकर सड़क पर फेंक रहा था। वह खुद को कोरोना पॉजिटिव बता रहा था। इस वीडियो को देखकर लोग खौफ में आ गए। इस कारण लोग अब सड़क पर मिले नोट भी नहीं उठा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.